Brokerage Report: Q4 नतीजों के बाद बैंकिंग स्टॉक पर ब्रोकरेज बुलिश, नोट कर लें टारगेट प्राइस
Brokerage Report: मई सीरीज़ की शुरुआत हो चुकी है और मई सीरीज ने अच्छी शुरुआत की लेकिन बाद में यहां कमजोरी देखने को मिली. इस बीच रिटेल इन्वेस्टर अगर पैसा कमाना चाहता है तो इस शेयर में दांव लगा सकते हैं.
Brokerage Report: बाजार में अभी भी नतीजों का सीजन जारी है. इस बीच फिर तैयार है हफ्ते की ब्रोकरेज रिपोर्ट. इस बार की ब्रोकरेज रिपोर्ट में हमने आपके लिए चुने हैं बैंकिंग शेयर, क्योंकि बीते हफ्ते इस सेक्टर की दिग्गज कंपनियों ने चौथी तिमाही के रिजल्ट्स पेश किए. जिसमें HDFC Bank, Axis Bank शामिल हैं. ये हैं वो 5 शेयर जिन पर ब्रोकरेज कंपनियां बुलिश हैं. बता दें कि मई सीरीज़ की शुरुआत हो चुकी है और मई सीरीज ने अच्छी शुरुआत की लेकिन बाद में यहां कमजोरी देखने को मिली. इस बीच रिटेल इन्वेस्टर अगर पैसा कमाना चाहता है तो इस शेयर में दांव लगा सकते हैं.
इन शेयर में करें खरीदारी
1. HDFC Bank
CMP -
Brokerage - Jefferies, CLSA, Macquarie
Target Price - 1880, 1725, 2000
2. Axis Bank
CMP -
Brokerage - Jefferies, CLSA, Citi
Target Price - 1380, 1310, 1370
3. IndusInd Bank
CMP -
Brokerage - Jefferies, CLSA, Citi
Target Price - 1940, 1900, 2010
4. AU Small Finance Bank
CMP -
Brokerage - Morgan Stanley, Citi, Nomura
Target Price - 850, 646, 625
5. Equias Small Finance Bank
CMP -
Brokerage - Motilal Oswal, Antique
Target Price - 125, 120