Navratna PSU Stock: 6 महीने में 45% रिटर्न के बावजूद SELL की राय, जानिए ब्रोकरेज ने क्यों घटाया टारगेट
Navratna PSU Stock NMDC: ग्लोबल ब्रोकरेज सिटी (Citi) ने बिकवाली की राय बनाए रखी है. साथ ही स्टॉक का टारगेट प्राइस भी घटाया है. बीते एक महीने में शेयर करीब 11 फीसदी टूट चुका है.
Navratna PSU Stock: देश की सबसे बड़ी आयरन ओर प्रोड्यूसर कंपनी NMDC के स्टॉक्स में गुरुवार (21 मार्च) को तेजी है. शुरुआती सेशन के दौरान स्टॉक में करीब 1.5 फीसदी की तेजी देखने को मिली. सालभर में करीब 85 फीसदी उछल चुके इस स्टॉक पर ग्लोबल ब्रोकरेज सिटी (Citi) ने बिकवाली की राय बनाए रखी है. साथ ही स्टॉक का टारगेट प्राइस भी घटाया है. बीते एक महीने में शेयर करीब 11 फीसदी टूट चुका है.
NMDC: SELL करें, टारगेट 16% घटा
ब्रोकरेज फर्म सिटी ने NMDC पर बिकवाली की राय बरकार रखी है. साथ ही टारगेट प्राइस 215 से घटाकर 180 रुपये प्रति शेयर किया है. इस तरह टारगेट पाइस में करीब 16 फीसदी की कटौती की है. 20 मार्च 2024 को शेयर 206 रुपये पर बंद हुआ था. इस साल अब तक शेयर में निवेशकों को करीब 86 फीसदी का शानदार रिटर्न मिल चुका है. वहीं, 6 महीने में शेयर 45 फीसदी के आसपास की तेजी दिखा चुका है.
NMDC: क्या है ब्रोकरेज की कमेंट्री
सिटी का कहना है कि बीते 2 महीने में ग्लोबल आयरन ओर की कीमतें $130/t से घटकर $105/t पर आ गया है. जबकि NMDC की घरेलू आयरन ओन की कीमतों अपरिवर्तित हैं. दो महीने पहले के मुकाबले शेयर फ्लैट है. ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी आयरन ओर की कीमतें घटा सकती है क्योंकि एक्सपोर्ट मार्केट के मुकाबले घरेलू भाव 25 फीसदी (Rs1,000/t) ज्यादा हैं. प्रत्येक 100 रुपये प्रति टन के बदलाव से EBITDA में करीब 4 फीसदी और फेयर वैल्यू में 8 रुपये प्रति शेयर की गिरावट आती है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर पर सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)