Brokerage Diwali 2023:  शेयर बाजार में दिवाली से पहले लौटी रिकवरी से निवेशकों की बल्ले-बल्ले हो रही. रिकवरी में स्टॉक एक्शन के चलते निवेश का भी तगड़ा मौका बन रहा. इसलिए घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने खरीदारी के लिए 3 शेयरों को पिक किया है. निवेशकों को लॉन्ग टर्म में इन स्टॉक में 34 फीसदी तक का पॉजिटिव रिटर्न मिल सकता है. इन शेयरों में इंडियन होटल्स, डालमिया भारत और रेस्टोरेंट्स ब्रांड्स एशिया शामिल हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोतीलाल ओसवाल के पसंदीदा स्टॉक्स

1. Indian Hotels: Target- ₹480

  • विदेशी टूरिस्ट में बढ़ोतरी से ऑक्यूपेंसी बढ़ने का अनुमान
  • डिमांड में मजबूत ग्रोथ जारी रहने की उम्मीद
  • FY24 में मैनेजमेंट ने RevPAR के लिए डबल डिजिट ग्रोथ का गाइडेंस दिया
  • RevPAR: Revenue Per Available Room

2. Dalmia Bharat:  Target- ₹2800

  • FY23-26 में वॉल्यूम 11% CAGR से बढ़ने की उम्मीद
  • पूर्वी क्षेत्र में सीमेंट की कीमतों में  ₹40-50/बैग से फायदा मिलेगा
  • मांग में लगातार सुधार जारी

3. Restaurants Brands Asia : Target- ₹135

  • कारोबार को बढ़ाने के लिए अपने प्रोडक्ट्स, नई कैटेगरी और वैल्यू प्रोडक्ट्स पर फोकस
  • अगले 2-3 सालो में बिज़नेस और ज्यादा बेहतर होने की उम्मीद
  • FY23-26E में 17% CAGR से स्टोर्स में बढ़त संभव
  • FY23-26E में आय/EBITDA 26%/45% CAGR से बढ़ने का अनुमान

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)