Brokerage Call on PSU Bank: शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए दमदार और सॉलिड स्टॉक्स की तलाश कर रहे हैं तो ब्रोकरेज रिपोर्ट का सहारा ले सकते हैं. ब्रोकरेज कंपनियां हर दिन शेयर बाजार में एक्शन में रहे शेयरों पर पैनी नजर रखती है और उन पर अपनी लेटेस्ट राय देती हैं, इनके मुताबिक रिटेल इन्वेस्टर्स शेयर बाजार (Share Market) में अपना पोर्टफोलियो तैयार कर सकते हैं और अलग-अलग स्टॉक्स को जोड़ सकते हैं. ब्रोकरेज कंपनी क्रेडिट सूईस (Credir Suisse) पीएसयू बैंक सेक्टर पर बुलिश है और इस सेक्टर से 2 शेयरों पर खरीदारी करने की राय दी है. इसके अलावा ब्रोकरेज कंपनी ब्रोकरेज फर्म मैक्वायिरी ने भी इन्हीं दोनों शेयरों पर अपनी राय दी है. ये दोनों शेयर हैं- State Bank of India और Bank of Baroda. 

PSU बैंक शेयरों पर क्या है रणनीति?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज कंपनी क्रेडिट सूईस ने पीएसयू बैंक सेक्टर पर अपनी राय दी है. ब्रोकरेज कंपनी का कहना है कि इस सेक्टर में आगे चलकर और अच्छा प्रदर्शन देखने को मिल सकता है. ब्रोकरेज कंपनी ने बताया कि दूसरी तिमाही के दौरान ज्यादातर बैंक शेयरों ने मजबूत मुनाफा दर्ज किया और ऐसी उम्मीद है कि आगे चलकर भी मुनाफे में मजबूती बरकरार रह सकती है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

ब्रोकरेज कंपनी का कहना है कि बैंकों की एसेट क्वालिटी आगे चलकर भी सौम्य रहने वाली है और  मजबूत इंडस्ट्री ट्रेंड्स पीएसयू बैंकों के लिए शुभ संकेत हैं. ऐसे में ब्रोकरेज कंपनी ने SBI और Bank of Baroda पर राय दी है, जिसके मुताबिक निवेशक अपनी स्ट्रैटेजी बना सकते हैं. 

State Bank of India (SBI) 

सरकारी सेक्टर का ये सबसे बड़ा बैंक है और इस पर ब्रोकरेज कंपनी क्रेडिट सुईस ने आउटपरफॉर्म की रेटिंग को बरकरार रखा है. इतना ही नहीं, ब्रोकरेज कंपनी ने यहां टारगेट प्राइस को 680 रुपए से बढ़ाकर 730 रुपए कर दिया है. इसके अलावा ब्रोकरेज कंपनी मैक्वायिरी ने भी इस स्टॉक पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है और 695 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. 

Bank of Baroda (BoB)

ब्रोकरेज कंपनी क्रेडिट सुईस ने इस बैंक शेयर पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग को बरकरार रखा है और 180 रुपए से टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 220 रुपए कर दिया है. इसके अलावा ब्रोकरेज कंपनी मैक्वायिरी ने इस बैंक शेयर पर न्यूट्रल की रेटिंग दी है और 155 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. न्यूट्रल की रेटिंग का मतलब ये है कि ब्रोकरेज इस शेयर ना तो खरीदारी की राय दे रहे हैं और ना ही बिकवाली की सलाह दे रहे हैं.  

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्‍सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)