शेयर बाजार में इन दिनों जबरदस्त रैली है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स रिकॉर्ड हाई पर ट्रेड कर रहे. इस तरह के सेंटीमेंट में चुनिंदा शेयर खबरों के दम पर एक्शन दिखा रहे. ऐसा ही एक शेयर Bombay Dying का है, जो गुरुवार को 52-वीक हाई पर पहुंच गया. शेयर ने इंट्राडे में करीब 20 फीसदी की तेजी देखने को मिली. दरअसल, कंपनी ने कल बाजार बंद होने के बाद जरूरी अपडेट जारी किए हैं, जिसका असर बाजार खुलते ही देखने को मिल रहा.

क्यों दौड़ा Bombay Dying का शेयर?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE पर Bombay Dying का शेयर 168.50 रुपए तक पहुंचा. शेयर में तेजी के 2 अहम ट्रिगर हैं. कंपनी मुंबई के वर्ली में जमीन की बिक्री कर रही और डिविडेंड देने के भी संकेत दिए हैं. बोर्ड ने मुंबई के वर्ली में 22 एकड़ जमीन बेचने को मंजूरी दी है. जमीन की बिक्री Goisu Realty को 5200 करोड़ रुपए में होगी, जोकि दो चरणों में होगी.

2 फेज में बिकेगी जमीन

Bombay Dying को जमीन बिक्री के पहले चरण में 4,675 करोड़ रुपए  मिलेंगे, जबकि दूसरे चरण में 525 करोड़ रुपए मिलेंगे. बता दें कि पहला चरण अक्टूबर 2023 तक और दूसरा चरण Q4’23-24 तक पूरा हो सकता है. ट्रांजेक्शन के पूरा होने के बाद कंपनी को 4300 करोड़ से ज्यादा का प्री-टैक्स प्रॉफिट होगा. 

रकम का इस्तेमाल कर्ज भुगतान के लिए होगा

Bombay Dying का मौजूदा मार्केट कैप BSE पर 13 सितंबर को बाजार बंद होने के बाद 2900 करोड़ रुपए रही. जमीन बिक्री से मिली रकम का इस्तेमाल कर्ज भुगतान के लिए होगा. मौजूदा क़र्ज लगभग 3642 करोड़ रुपए है. FY23 में कंपनी ने 523 करोड़ का ब्याज दिया था. सालाना बैठक में कंपनी ने आने वाले समय में डिविडेंड भी देने के संकेत दिए हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें