Pharma Stock पर ब्रोकरेज बुलिश, 42% बढ़ाया टारगेट प्राइस; शेयर 8% चढ़ा
Biocon Share Price: Biocon का शेयर 358 के पिछले क्लोजिंग भाव के मुकाबले 389 रुपये के इंट्राडे हाई पर गया था. मंगलवार के कारोबार में शेयर 6.62% की तेजी के साथ 382 रुपये पर बंद हुआ.
Biocon Share Price: शेयर बाजार में मंगलवार (7 जनवरी) की तेजी के बीच बायोफार्मास्यूटिकल कंपनी Biocon Ltd. के शेयरों में बढ़िया उछाल देखा गया. शेयर इंट्राडे कारोबार में 8% की बढ़त देख रहा था. इसके पीछे कंपनी को लेकर आई दो खबरें रहीं. पहला इसके एक ड्रग को अप्रूवल मिली, दूसरा ब्रोकरेज की ओर से इसे अपग्रेड किया गया है.
Biocon का शेयर 358 के पिछले क्लोजिंग भाव के मुकाबले 389 रुपये के इंट्राडे हाई पर गया था. मंगलवार के कारोबार में शेयर 6.62% की तेजी के साथ 382 रुपये पर बंद हुआ.
Biocon Share Price में क्यों आई तेजी?
Biocon की सब्सिडियरी Biocon Biologics को जापान की Pharmaceuticals and Medical Devices Agency (PMDA) से Ustekinumab इंजेक्शन के लिए मंजूरी मिली है. यह इंजेक्शन सोरायसिस (psoriasis) जैसी बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल होता है. यह मंजूरी Biocon के इंजेक्टेबल बायोसिमिलर्स पोर्टफोलियो को मजबूती देती है.
बायोसिमिलर्स में आगे बढ़ने की तैयारी
Biocon Biologics आने वाले समय में कई नए बायोसिमिलर लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है. Q2FY25 में Biocon की कुल आय में बायोसिमिलर्स का 60% हिस्सा रहा, जो इसके इस सेगमेंट की मजबूती को दिखाता है.
ब्रोकरेज ने रेटिंग की अपग्रेड
ब्रोकरेज फर्म Jefferies ने Biocon की रेटिंग को 'Underperform' से बढ़ाकर 'Hold' किया है. टारगेट प्राइस को ₹280 से बढ़ाकर ₹400 कर दिया गया है. यानी कि अगर ब्रोकरेज के पिछले टारगेट को देखें तो अब नया टारगेट प्राइस 42% ऊपर है. हालांकि, मौजूदा शेयर प्राइस के मुकाबले ये 8% का अपसाइड है.
Jefferies का मानना है कि Biocon Biologics के कारोबार में ग्रोथ की तस्वीर साफ है. हाल ही में Biocon के बेंगलुरु प्लांट को US FDA से क्लीन चिट भी मिली है, जिससे निवेशकों का इसमें भरोसा बढ़ सकता है.