34% कमाई के लिए तुरंत खरीदें ये Pharma Stock, मार्केट शेयर बढ़ने का मिलेगा फायदा, नोट कर लें टारगेट
फार्मा कंपनियों के पॉजिटिव आउटलुक के चलते स्टॉक्स में भी एक्शन है. ऐसा ही एक शेयर बायोकॉन (Biocon Share) है. शेयर पर ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस Bernstein ने खरीदारी की राय दी है.
नए साल की शुरुआत शेयर बाजार के लिहाज से हलचल वाला है. शुरुआती 2 दिन के कारोबार में मार्केट में जबरदस्त एक्शन है. Q3 नतीजों से पहले दबाव देखने को मिल रहा. हालांकि, अच्छे आउटलुक के चलते कमजोर मार्केट में भी फार्मा सेक्टर रिकॉर्ड हाई पर ट्रेड कर रहा. इसकी वजह ब्रोकरेज हाउसेज की ताजा रिपोर्ट है, जिसमें 2024 अच्छा रहने का अनुमान है. फार्मा कंपनियों के पॉजिटिव आउटलुक के चलते स्टॉक्स में भी एक्शन है. ऐसा ही एक शेयर बायोकॉन (Biocon Share) है. शेयर पर ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस Bernstein ने खरीदारी की राय दी है. साथ ही शेयर पर 34 फीसदी का अपसाइड टारगेट दिया है. शेयर 1 जनवरी को 255.55 रुपए के भाव पर बंद हुआ था.
फार्मा स्टॉक बनाएगा पैसा
Bernstein ने ताजा रिपोर्ट में कहा कि Biocon का शेयर अच्छा परफॉर्म करने वाला है. कंपनी 8 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स के साथ दुनिया की 15 बड़ी मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी में शामिल है. साथ ही बायोकॉन बायोसिमिलर में मजबूत ग्रोथ का अनुमान है. फार्मा कपनी को Viatris Inc के अधिग्रहण से भी फायदा मिलेगा. ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि Syngene से बढ़िया ग्रोथ मजबूत रहने की उम्मीद है.
ब्रोकरेज ने कहा कि Biocon को Zoetis के साथ साझेदारी से ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा. 2030 तक की कंपनी के नए लॉन्च की पाइपलाइन भी मजबूत है. खास बात यह है कि बायोकॉन का लगातार मार्केट शेयर बढ़ने का अनुमान है. साथ ही वैल्यूएशन सपोर्ट भी देखने को मिलेगा. शेयर पर Bernstein ने 342 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है.
Biocon को लेकर जोखिम?
रिस्क साइड में देखें तो Viatris's बायोसिमिलर कारोबार के अधिग्रहण के लिया गया कर्ज चिंता की वजह है. इसके तहत कंपनी के पर 18,252 करोड़ रुपए का कर्ज है. साथ ही नए लॉन्च के बाद भी बायोसिमिलर के कारोबार में दमदार ग्रोथ नहीं देखने को मिल रहा. API/Generics कारोबार में अभी भी प्राइसिंग प्रेशर है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)