Best Trading Stocks: शेयर बाजार में शानदार रिकवरी देखी जा रही है. शुरुआती कारोबार में निफ्टी 60 अंकों की तेजी के साथ 25075 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. आज रिजर्व बैंक की तरफ से मॉनिटरी पॉलिसी का ऐलान किया जाएगा. RBI MPC Meeting के बाद गवर्नर दास इंटरेस्ट रेट कट, इंफ्लेशन को लेकर किस तरह की कमेंटरी करते हैं, उसका बाजार पर बड़ा असर देखने को मिलेगा. जी बिजनेस पर एक्सपर्ट ने ट्रेडर्स के लिए स्टॉक-ऑफ-द डे का रेकमेंडेशन दिया है. जानिए इनके लिए क्या टारगेट और स्टॉपलॉस दिए गए हैं.

ABB Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विश्वेश चौहान ने पिक ऑफ द डे के तहत ABB को चुना है. ABB India की शेयर मंगलवार को 8152 रुपए पर बंद हुआ. एक्सपर्ट ने कहा कि अगर यह शेयर 8300 के ऊपर जाता है तो 8800 रुपए तक का स्तर देखा जा सकता है. इसके अलावा Bajaj Finserv Future में सेल की सलाह है. 1830 और 1800  रुपए का टारगेट दिया गया है. 1875 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है.

Apollo Tyres Share Price Target

कुणाल सरावगी ने पिक ऑफ द डे के तहत Apollo Tyres को चुना है. यह शेयर 509 रुपए के स्तर पर है. 498 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 520 रुपए का पहला और 530 रुपए का दूसरा टारगेट है. 26 सितंबर को स्टॉक ने 585 रुपए का 52 वीक्स हाई बनाया था.

MTAR Technologies Share Price Target

अंबरीश बलिगा ने पिक ऑफ द डे के तहत MTAR Technologies को चुना है. यह शेयर 1737 रुपए पर है. इसके लिए लॉन्ग टर्म टारगेट 2275 रुपए का दिया गया है जो अगले 6-12 महीने के लिए है. यह डिफेंस सेक्टर की कंपनी है. इस स्टॉक ने 4 जून को 1601 रुपए का 52 वीक्स लो बनाया था. 52 वीक्स हाई 2780 रुपए का है जो इसने 23 अक्टूबर 2023 को बनाया था. यह इसका ऑल टाइम हाई भी है.

MCX Share Price Target

सुमित बगाड़िया ने पिक ऑफ द डे के तहत MCX को चुना है. यह शेयर 6000 रुपए के स्तर पर है. इस रेंज में खरीद सकते हैं. 5900 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. 6125 रुपए का पहला और 6200 रुपए का दूसरा टारगेट होगा. इस शेयर ने आज इंट्राडे में 6095 रुपए का नया हाई बनाया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)