Stock Of The Day: शेयर बाजार में कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते जोरदार गिरावट देखने को मिल सकती है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि बाजार में प्राइस और टाइम वाइस करेक्शन होगा. अगले हफ्ते भी मार्केट में उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है. इसलिए अहम सपोर्ट लेवल पर खरीदारी करें. उन्होंने कहा कि हाई बीटा मिडकैप सेक्टर के शेयरों में पैसा लगा सकते हैं. इसके लिए फार्मा सेक्टर से Orchid Pharma का शेयर पसंद किया है.

फार्मा स्टॉक में करें खरीदारी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने खरीदारी के लिए कैश मार्केट से Orchid Pharma का शेयर पिक किया है. उन्होंने कहा कि शेयर को 670 रुपए के स्टॉपलॉस से खरीदें. शेयर पर 700, 715 और 730 रुपए का इंट्राडे टारगेट है. शेयर पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने भी खरीदारी की रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है. साथ ही शेयर पर  900 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. उन्होंने कहा कि कंपनी के नए प्रोमोटर्स अपने वादे के लिहाज से काम कर रहे. साथ ही कंपनी को API कारोबार में PLI स्कीम का भी फायदा मिल रहा. 

बाजार में क्यों है गिरावट?

शेयर बाजार में भयंकर गिरावट पर अनिल सिंघवी ने कहा कि इसके 7 बड़े फैक्टर्स हैं. इसमें RBI का AIF पर रिस्की एसेट में निवेश करने पर बैन बड़ा ट्रिगर है. साथ ही सेबी की मार्केट के कई लोगों पर रेड की खबरें, कोविड की बढ़ती चिंताएं, FIIs की खरीदारी में धीमापन, वायदा कारोबार में मार्जिन में बढ़ोतरी, प्रोमोटर की ओर से बड़े ब्लॉक्स में बिकवाली और प्राइमरी मार्केट में अनाप-शनाप सब्सक्रिप्शन का भी बाजार पर असर देखने को मिल रहा है.