30 दिन में कमाई के लिए 3 PSU Stocks, दिसंबर में देते हैं बंपर रिटर्न; BUY की सलाह
PSU Stocks to BUY: बाजार में इस समय ना तो बायर्स अग्रेसिव हैं और ना ही सेलर्स को जल्दबाजी है. ऐसे बाजार में अगले 15-30 दिन के नजरिए से ब्रोकरेज हाउसेस ने BEML, Railtel और NALCO को चुना है.
PSU Stocks to BUY: रिजर्व बैंक मॉनिटरी पॉलिसी ऐलान के बाद बाजार स्थिर है. निफ्टी 24700 के ठीक ऊपर फ्लैट कारोबार कर रहा है. इस समय ना तो बायर्स अग्रेसिव हैं और ना ही सेलर्स को जल्दबाजी है. ऐसे मूड-माहौल में ब्रोकरेज हाउसेस ने पोजिशनल इन्वेस्टर्स के लिए अगले 15-30 दिन के लिहाज से 3 सरकारी कंपनियों के स्टॉक्स- BEML, Railtel और NALCO को चुना है. जानिए इन स्टॉक्स को किस रेंज में खरीदना है. टारगेट क्या होगा और स्टॉपलॉस कहां मेंटेन करना है.
BEML Share Price Target
एक्सिस डायरेक्ट ने BEML के शेयर में अगले 30 दिन के लिहाज से खरीद की सलाह दी है. पौने तीन फीसदी की तेजी के साथ यह शेयर 4400 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. इस स्टॉक में 4390-4485 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. तेजी की स्थिति में 4700 रुपए का टारगेट चेस करना है और गिरावट आने पर 4325 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. डिफेंस सेक्टर की इस कंपनी के शेयर में 4 कारोबारी सत्रों से लगातार तेजी है. इस तेजी में यह 4235 रुपए से करीब 200 रुपए तक बढ़ गया है. पिछले एक हफ्ते में शेयर में 4 फीसदी, दो हफ्ते में 15 फीसदी और एक महीने में 6 फीसदी का उछाल आया है. दिसंबर महीने में पिछले 25 सालों में 18 बार शेयर ने पॉजिटिव रिटर्न दिया है. औसत रिटर्न 15.3% रहा है.
Railtel Share Price Target
Railtel का शेयर 430 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. इस रेलवे पीएसयू स्टॉक में 426-430 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. अगले 15 दिन के लिहाज से 481 रुपए का टारगेट और 413 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. रेलवे के लिए टेलिकॉम सर्विस देने वाली इस कंपनी के शेयर ने पिछले एक हफ्ते में 4.5 फीसदी और दो हफ्ते में 17 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 618 रुपए और लो 279 रुपए है. दिसंबर महीने में लिस्टिंग के बाद 4 सालों में 2 साल में इसने पॉजिटिव रिटर्न दिया है. औसत रिटर्न 10.5% है.
NALCO Share Price Target
ICICI डायरेक्ट ने अगले 2 हफ्ते के लिहाज से NALCO में खरीद की सलाह दी है. 251 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. 266 रुपए का टारगेट दिया गया है और 235 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. फिलहाल यह शेयर 248 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. 52 वीक्स हाई 263 रुपए और लो 95 रुपए का है. पिछले एक हफ्ते में शेयर ने 3 फीसदी का रिटर्न दिया है. दो हफ्ते में माइनस 3 फीसदी का रिटर्न दिया है. दिसंबर महीने में पिछले 25 सालों में 18 बार शेयर ने पॉजिटिव रिटर्न दिया है. औसत रिटर्न 13.5% रहा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)