Power PSU Stock में जोरदार एक्शन, Q2 रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज सुपर बुलिश; 2 साल में दिया 400% रिटर्न
Power PSU Stocks to BUY: सितंबर तिमाही में अच्छे रिजल्ट के बाद पावर फाइनेंस कंपनी PFC के शेयर में जबरदस्त एक्शन है. ब्रोकरेज भी इस महारत्न कंपनी के शेयर पर बुलिश हैं और बड़ा टारगेट दिया गया है.
Power PSU Stocks to BUY: पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन यानी PFC एक महारत्न कंपनी है जो पावर प्रोजेक्ट्स को फाइनेंस करती है. पिछले हफ्ते कंपनी ने Q2 रिजल्ट जारी किया. दमदार रिजल्ट के कारण शेयर में आज 7% की बड़ी तेजी है और यह 480 रुपए (PFC Share Price) की रेंज में कारोबार कर रहा है. ब्रोकरेज फर्म्स इस मल्टीबैगर स्टॉक पर बुलिश हैं और अच्छे प्रदर्शन की बदौलत लॉन्ग टर्म के लिए BUY की रेटिंग दी है. साथ में बड़ा टारगेट दिया गया है. आइए निवेश की पूरी डीटेल जानते हैं.
PFC Share Price Target
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन के शेयर में आउटर परफॉर्म की रेटिंग दी है और 610 रुपए का टारगेट दिया गया है. ब्रोकरेज ने कहा कि लोन ग्रोथ 10% रहा जो स्लो है. कंपनी ने कन्वेन्शनल पावर जेनरेशन सेगमेंट के लिए भी लोन देने की शुरुआत की है जो पॉजिटिव ट्रिगर है. Q1 के बाद लोन डिस्बर्समेंट ने पिक किया है. FY26 के आधार पर यह शेयर 1.1x प्राइस टू बुक वैल्यु पर ट्रेड कर रहा है जो अट्रैक्टिव वैल्युएशन है. पिचले ट्रेडिंग सेशन में यह शेयर 449 रुपए पर था. उसके मुकाबले टारगेट 35% से ज्यादा है.
PFC के लिए नया टारगेट प्राइस
एक अन्य ग्लोबल ब्रोकरेज Bernstein ने भी आउट परफॉर्म की रेटिंग को मेंटेन किया है और 620 रुपए का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज ने कहा कि लोन बुक ग्रोथ पिक कर रहा है. असेट क्वॉलिटी हेल्दी मेंटेन है. नेट इंटरेस्ट मार्जिन रेशियो में सुधार आया है. मैनेजमेंट ने लोन बुक को लेकर गाइडेंस को मेंटेन किया है.
PFC Share Price History
PFC का शेयर इस समय करीब 7 फीसदी की तेजी के साथ 480 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. इस स्टॉक ने 12 जुलाई को 580 रुपए का लाइफ हाई बनाया था. उसके बाद अगस्त के महीने में स्टॉक ने 471 रुपए का लो, सितंबर में 462 रुपए का लो, अक्टूबर में 426 रुपए का लो और नवंबर में 436 रुपए का लो 5 तारीख को बनाया था. पिछले एक हफ्ते में शेयर में 7-8% की तेजी दर्ज की गई है. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है. इस साल अब तक इसने केवल 23% का रिटर्न दिया है. हालांकि, 1 साल का रिटर्न 70% और दो साल का रिटर्न 405% है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)