Logistic Stocks to BUY: डेल्‍हीवरी लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड लॉजिस्टिक कंपनी है जो एक्सप्रेस पार्सल, वेयर हाउसिंग, फुल एंड पार्ट ट्रकलोड पार्सल, क्रॉस बॉर्डर लॉजिस्टिक और डेटा इंटेलिजेंस जैसी सर्विसेज देती है. यह कंपनी भारत की 99.5% पॉप्युलेशन को कवर करती है. 18700 पिनकोड तक इस कंपनी के सर्विसेज का एक्सेस है और 38000 से अधिक कस्टमर्स को कैटर करती है. यह शेयर इस समय 52 वीक्स लो पर है. बीते हफ्ते कंपनी ने रिजल्ट जारी किया है जिसके बाद ब्रोकरेज ने इस स्टॉक को लेकर अग्रेसिव टारगेट दिया है.

Delhivery Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Delhivery के शेयर ने 18 नवंबर को 326 रुपए का 52 वीक्स लो बनाया था. 19 नवंबर को यह शेयर 5 फीसदी के अपर सर्किट के साथ 344 रुपए पर बंद हुआ. Q2 रिजल्ट के बाद डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म इलारा कैपिटल ने इस लॉजिस्टिक स्टॉक में BUY की सलाह दी है. 570 रुपए का टारगेट दिया गया है. इस भाव से टारगेट प्राइस 65-70% ज्यादा है. इस स्टॉक का 52 वीक्स हाई 488 रुपए और लो 326 रुपए है.

Delhivery ने ग्रोथ की क्या स्ट्रैटिजी अपनाई है?

ब्रोकरेज ने कहा कि डेल्हीवरी का पार्ट ट्रक लोड (PTL) सेगमेंट का ग्रोथ हेल्दी रहा है. इस वर्टिकल में मार्जिन में सुधार की उम्मीद है. B2C सेगमेंट का ग्रोथ सुस्त बना हुआ है, क्योंकि कंजप्शन में कमजोरी है. कंपनी ने रैपिड कॉमर्स सेगमेंट में एंट्री ली है और बेंगलुरू में पर्सनल केयर सेगमेंट में पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की जा चुकी है. इसके तहत 4-5 घंटों में डिलिवरी की जाती है. रिटर्न रेट घटाने पर फोकस है. एयर एक्सप्रेस सर्विस के लिए नॉन-प्राइम फ्लाइट की जगह प्राइम-फ्लाइट पर फोकस किया जाएगा. इन तमाम इनीशिएटिव का फायदा मिलेगा.

Delhivery Q2 Results

Q2 रिजल्ट की बात करें तो रेवेन्यू 13% के सालाना ग्रोथ के साथ 2190 करोड़ रुपए रहा. इसमें पार्ट ट्रक लोड वर्टिकल का रेवेन्यू ग्रोथ 27% रहा है. EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट 57 करोड़ रुपए का रहा जो एक साल पहले 16 करोड़ का घाटा था और एबिटा मार्जिन 2.6% रहा. प्रॉफिट 10 करोड़ का रहा जो एक साल पहले समान तिमाही में 103 करोड़ का घाटा था.  पहली तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 54 करोड़, EBITDA 97 करोड़ और एबिटा मार्जिन 4.5% था. कंपनी के पास कैश एंड इक्विवैलेंट 5488 करोड़ रुपए का है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)