55% तक रिटर्न दिला सकता है यह Defence Stock, सचिन तेंदुलकर ने भी लगाया है पैसा
Best Defence Stocks to BUY: आजाद इंजीनियरिंग में सचिन तेंदुलकर ने भी पैसा लगाया है. अपने हाई से यह 25% करेक्टेड है. ब्रोकरेज ने 55% अपसाइड का अग्रेसिव टारगेट दिया है.
Defence Stocks to BUY: शेयर बाजार इस समय करेक्शन मोड में है. यह इन्वेस्टर्स के लिए बड़ा मौका है, क्योंकि क्वॉलिटी स्टॉक्स को निचले भाव पर खरीदने का मौका मिल रहा है. Azad Engineering एक ऐसा ही स्टॉक है जिसपर ब्रोकरेज सुपर बुलिश है. पिछले दिनों कंपनी ने Baker Hughes, हनीवेल एयरोस्पेस, साइमन एनर्जी और Mitsubishi इंडस्ट्रीज के साथ बड़ी डील की थी. ग्रोथ आउटलुक और ऑर्डर बुक दमदार है जिसके दम पर शानदार परफॉर्मेंस की उम्मीद है. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी इस कंपनी में निवेश किया है और यह स्टॉक 1585 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है.
Azad Engineering Share Price Target
ICICI सिक्योरिटीज ने आजाद इंजीनियरिंग के शेयर में BUY की रेटिंग दी है और 2450 रुपए का टारगेट दिया है. अभी शेयर 1585 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. ऐसे में टारगेट 55% के करीब है. इस स्टॉक ने 20 जून को 2080 रुपए का लाइफ हाई बनाया था. अपने हाई से यह 25% करेक्ट भी हो चुका है. दिसंबर 2023 में इसका 740 रुपए पर आईपीओ आया था.
Azad Engineering का Q2 रिजल्ट शानदार रहा
ऐनालिस्ट ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि, Azad Engineering के लिए सितंबर तिमाही शानदार रही. हाल-फिलहाल में जो ऑर्डर मिले हैं उससे परफॉर्मेंस को मदद मिलेगी. Q2 में 34.5% उछाल के साथ 1114 करोड़ का रेवेन्यू, 54.5% उछाल के साथ 413 करोड़ का EBITDA, एबिटा मार्जिन 32.3% से बढ़कर 37.1% रहा. नेट प्रॉफिट 8.3% उछाल के साथ 211करोड़ रुपए और प्रॉफिट मार्जिन 23.5% से घटकर 18.9% पर आ गया. यह कंपनी एयरोस्पेस एंड डिफेंस, ऑयल एंड गैस सेगमेंट में मुख्य रूप से काम करती है. 80% रेवेन्यू एनर्जी सेगमेंट से आता है. कंपनी का 90% रेवेन्यू एक्सपोर्ट्स से आता है. डिफेंस सेगमेंट का रेवेन्यू ग्रोथ तेजी से बढ़ रहा है.
Azad Engineering Order Book
कंपनी का ऑर्डर बुक 4500 करोड़ रुपए से अधिक है. Baker Hughes, Honeywell Aerospace, Mitsubishi और साइमन एनर्जी से कंपनी को बड़ा ऑर्डर मिला है. ब्रोकरेज का मानना है कि आजाद इंजीनियरिंग का रेवेन्यू और अर्निंग ग्रोथ 25-30% सालाना रह सकता है जो हेल्दी है. एबिटा मार्जिन 33-36% के बीच बने रहने की उम्मीद है. ऐसे में ग्रोथ आउटलुक अट्रैक्टिव नजर आ रहा है.
म्यूचुअल फंड्स का भी बढ़ा भरोसा
Azad Engineering के शेयर पर इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स का भी भरोसा बढ़ रहा है. सितंबर तिमाही के आधार पर DII की हिस्सेदारी बढ़कर 5.74% हो गई जो जून तिमाही में 3.44% थी. इस कैटिगरी में म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी 31.6% से बढ़कर 5.47% हो गई है. 11 म्यूचअल फंड स्कीम्स का पैसा इसमें लगा है. CICI PRUDENTIAL FLEXICAP FUND के पास 2.91% स्टेक है. FII की हिस्सेदारी 9.74% पर पहुंच गई जो जून तिमाही में 9.69% थी.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)