Best Defence PSU Stocks to BUY: डिफेंस सेक्टर की कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स को बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि 12 सुखोई विमान (Su-30 MKI) के खरीद का ऑर्डर मिला है. इस खबर के बाद शेयर में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी है और यह शेयर 4750 रुपए के पार पहुंच गया. ग्लोबल ऐनालिस्ट UBS इस स्टॉक पर सुपर बुलिश है और बड़ा टारगेट दिया है. डिफेंस सेक्टर के लिए यह ब्रोकरेज का टॉप पिक है.

Hindustan Aeronautics Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

UBS ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स ( Hindustan Aeronautics) के शेयर में BUY की रेटिंग को बरकरार रखा है और 5700 रुपए का बड़ा टारगेट दिया है. यह टारगेट गुरुवार क्लोजिंग के मुकाबले 22% ज्यादा है. इस डिफेंस स्टॉक का 52 वीक्स हाई 5675 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई है. जुलाई के महीने में शेयर यहां पहुंचा था. Q2 रिजल्ट के बाद शेयर में करेक्शन की शुरुआत हुई और यह नवंबर में 14 तारीख को 3920 रुपए तक फिसला था. वहां से अच्छा रिवर्सल आया है.

Q4 में Hindustan Aeronautics को बड़े ऑर्डर की उम्मीद

रिसर्च ऐनालिस्ट ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि SU-30MKI के लिए 13500 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है. यह FY25 के लिए पाइपलाइन प्रोजेक्ट का हिस्सा है. इस साल अब तक कंपनी को 40 हजार करोड़ रुपए से अधिक ऑर्डर मिला है. FY25 के लिए कंपनी ने 1 लाख करोड़ के ऑर्डर इनटेक का अनुमान लगाया था. ऐनालिस्ट ने कहा कि Q4 में में कंपनी को बड़े ऑर्डर मिलने की उम्मीद है. यह डिफेंस सेक्टर से ब्रोकरेज का टॉप पिक है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)