Bank Stocks to BUY: अगले हफ्ते दिवाली है और इस मौके पर शुभ खरीदारी जारी है. शेयर बाजार इस समय दबाव में है जो लॉन्ग टर्म निवेशकों के क्वॉलिटी स्टॉक्स को निचले भाव पर खरीदने का मौका दे रहा है. कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान ने  दिवाली इन्वेस्टमेंट आइडिया यानी DII PICK के तौर पर प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज Axis Bank के शेयर में खरीद की सलाह दी है. फिलहाल यह शेयर 1180 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. एक्सपर्ट का टारगेट 52% से ज्यादा है.

Axis Bank Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

श्रीकांत चौहान ने कहा कि टेक्निकल आधार पर अगले कुछ महीनों में यह शेयर 1500 रुपए का स्तर दिखा सकता है. अगर आपका नजरिया थोड़ा लंबा है तो यह 1800 रुपए तक का स्तर भी देखा जा सकता है. चार्ट पैटर्न पर गौर करें तो 1100 रुपए की रेंज में मल्टीपल सपोर्ट है. अगर किसी कारणवश शेयर में रिवर्सल आता है तो 1050 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. एक्सिस बैंक के स्टॉक ने 12 जुलाई को 1340 रुपए का लाइफ हाई बनाया था. वहां से यह 10-12% करेक्टेड है.

1100 रुपए की रेंज में मल्टीपल सपोर्ट

Axis Bank ने 19 अप्रैल को इस साल का लो 995 रुपए का बनाय था. अक्टूबर महीने का लो 1124 रुपए, सितंबर महीने का लो 1145 रुपए, अगस्त के महीने में 1123 रुपए, जुलाई के महीने में 1154 रुपए, जून के महीने में 1101 रुपए और मई के महीने में 1105 रुपए का लो बनाया था. अभी यह शेयर 1180 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. ऐसे में डाउनसाइड रिस्क काफी प्रोटेक्टेड है. बाजार वोलाटाइल है ऐसे में इसका रिस्क रिवॉर्ड काफी अट्रैक्टिव है.

Axis Bank Q2 Results

Q2 के आधार पर Axis Bank का बैलेंसशीट 15.05 लाख करोड़ रुपए का है. सितंबर तिमाही में एडवांस 11% ग्रोथ के साथ 999979 करोड़ रुपए रहा. ऑपरेटिंग प्रॉफिट 24% ग्रोथ के साथ 10712 करोड़ रुपए रहा.  नेट इंटरेस्ट इनकम 9% ग्रोथ के साथ 13483 करोड़ रुपए रही. नेट इंटरेस्ट मार्जिन 3.99% रहा. नेट प्रॉफिट 18% ग्रोथ के साथ 6918 करोड़ रुपए रहा. ROA 1.76% से बढ़कर 1.84% पर पहुंच गया. रिटर्न ऑन इक्विटी यानी ROE 18.30% से घटकर 17.58% पर पहुंच गई.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)