₹190 का लेवल छुएगा ये Bank Share, झुनझुनवाला पोर्टफोलियो वाले शेयर पर ब्रोकरेज बुलिश
Bank Stocks to Buy: ब्रोकरेज का कहना है कि बैंकिंग बिजनेस से अच्छी ग्रोथ आ रही है और इससे ग्रोथ को आगे भी सपोर्ट मिलेगा. फेडरल बैंक झुनझुनवाला पोर्टफोलियो का पसंदीदा शेयर (Jhunjhunwala Portfolio Stock) है.
Bank Stocks to Buy: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच चुनिंदा शेयरों पर कॉरपोरेट अपडेट के चलते निवेश का मौका बन रहा है. ब्रोकरेज हाउस नोमुरा (Nomura) ने प्राइवेट सेक्टर के फेडरल बैंक (Federal Bank) को खरीदारी के लिए चुना है. बैंक में नए सीईओ के चयन की प्रक्रिया चल रही है. बैंक मार्च 2024 के आखिर तक संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल कर सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंकिंग बिजनेस से अच्छी ग्रोथ आ रही है और इससे ग्रोथ को आगे भी सपोर्ट मिलेगा. फेडरल बैंक झुनझुनवाला पोर्टफोलियो का पसंदीदा शेयर (Jhunjhunwala Portfolio Stock) है.
Federal Bank: ₹190 का भाव करेगा टच
नोमुरा (Nomura) ने फेडरल बैंक पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 190 रुपये रखा है. 26 फरवरी 2024 को शेयर 151 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक करीब 26 फीसदी का तगड़ा उछाल दिखा सकता है. बीते एक साल में यह शेयर करीब 20 फीसदी उछल चुका है. जबकि 1 महीने में करीब 6 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है.
फेडरल बैक रेखा झुनझुनवाला पोर्टफोलियो (Rekha Jhunjhunwala Portfolio) में शामिल है. दिसंबर 2023 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक उनकी फेडरल बैंक में 2 फीसदी हिस्सेदारी (48,213,440 इक्विटी शेयर) है. जिसकी नेटवर्थ 730.4 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
Federal Bank: क्या है ब्रोकरेज की राय
नोमुरा का कहना है कि फेडरल बैंक के नए सीईओ की तलाश चल रही है. मार्च 2024 तक कैंडिडेट्स की फाइनल लिस्ट आ जाएगी. बैंक एक सर्च फर्म के साथ मिलकर लगातार संभावित उम्मीदवार तलाशने में जुटा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केवीएस मनियां को फाइनल लिस्ट का एक उम्मीदवार बताया जा रहा है. हालांकि यह अटकलें हैं. बैंक में लिक्विडिटी सख्त है और डिपाजिट को लेकर भी मारामारी हे. हालांकि बैंक बेहतर स्थिति में है. अनसेक्योर्ड रिटेल लोन का कोई बड़ा दबाव नहीं है. बिजनेस बैंकिंग और माइक्रो फाइनेंस, एग्री, रूरल व गोल्ड लोन से अच्छी ग्रोथ है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)