Bank Stocks to Buy: प्राइवेट सेक्‍टर के एक्सिस बैंक (Axis Bank) करेक्‍शन जारी है. शुक्रवार (15 मार्च) को स्‍टॉक शुरुआती सेशन में ही 1 फीसदी से ज्‍यादा टूट गया. दिग्‍गज बैं शेयर में इस करेक्‍शन के बीच खरीदारी का अच्‍छा मौका बना है. मैनेजमेंट मीट के टेकअवे के आधार पर ब्रोकरेज फर्म नोमुरा (Nomura) एक्सिस बैंक पर बुलिश है और 17-18 फीसदी अपसाइड के लिए खरीदारी की सलाह दी है. सालभर की परफॉर्मेंस देखें तो शेयर करीब 28 फीसदी की तेजी दिखा चुका है. 

Axis Bank: ₹1250 तक जाएगा ये Bank Share

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Nomura ने एक्सिस बैंक पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1250 रखा है. 14 मार्च 2024 को शेयर का भाव 1058 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से शेयर में करीब 17 फीसदी का उछाल आ सकता है. शुक्रवार को एक्सिस बैंक में कमजोर शुरुआत हुई. थोड़ी देर में शेयर 1.5 फीसदी टूट गया. बीते 5 दिन में इस स्‍टॉक में 6 फीसदी से ज्‍यादा का करेक्‍शन आ चुका है. स्‍टॉक का 52 वीक हाई 1,151.50 और लो 814.25 है. BSE पर स्‍टॉक का मार्केट कैप 3.21 लाख करोड़ से ज्‍यादा रहा. 

Axis Bank: क्‍या है ब्रोकरेज की राय 

नोमुरा ने मैनेजमेंट मीट टेकअवेज के आधार पर एक्सिस बैंक को खरीदारी के लिए चुना है. ब्रोकरेज का कहना है कि लंबे समय तक लिक्विडिटी सख्‍त बनी रह सकती है. डिपॉजिट जुटाना एक चैलेंज होग. 1QFY25E तक फंड की लागत में धीरे-धीरे इजाफा होगा. FY24-26F के दोरान डिपॉजिट्स एंड लोन्‍स ग्रोथ 15.5-15% CAGR रह सकती है. 

ए‍क्सिस बैंक बीते एक साल में करीब 27 फीसदी उछल चुका है. जबकि 2 साल में शेयर 50 फीसदी के आसपास का रिटर्न निवेशकों को दे चुका है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)