Bank Stock to Buy: मार्च तिमाही के नतीजों के बाद प्राइवेट सेक्‍टर के डीसीबी बैंक (DCB Bank) के स्टॉक पर ब्रोकरेज बुलिश हैं. ब्रोकरेज का कहना है कि चौथी तिमाही (Q4FY24) के दौरान DCBB ने सभी मोर्चों पर मात के साथ एक मजबूत प्रदर्शन किया है. बैलेंस शीट और इनकम प्रोफाइल में सुधार हो रहा है. शुक्रवार (26 अप्रैल) डीसीबी बैंक 1.72 फीसदी बढ़कर 138.80 के स्तर पर बंद हुआ.

DCB Bank: ₹180 पर जाएगा भाव 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकिंग फर्म प्रभुदास लीलाधर ने डीसीबी बैंक  पर 'BUY' की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट 180 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि मार्च तिमाही के दौरान हाई NII और फीस ने कोर PPoP को मात दी और एसेट क्वालिटी में सुधार हुआ है. फीस इनकम प्रोफाइल में भी FY24 में साल-दर-साल सुधार हुआ है और PSLC इनकम को कोर फीस द्वारा प्रतिस्थापित किया गया है. जबकि 3-4 वर्षों में बैलेंस शीट को दोगुना करने का गाइडेंस बनाए रखा गया है. हम FY24-26E में लोन/डिपॉजिट में 17/18% CAGR मान रहे हैं. करंट प्राइस से इसमें 30 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

ये भी पढ़ें- ताबड़तोड़ रिटर्न के लिए खरीदें ये 5 Railway PSU Stock, चेक करें ब्रोकरेज के टारगेट

DCB Bank: कैसे रहे Q4 नतीजे 

डीसीबी बैंक लिमिटेड, प्राइवेट सेक्टर का बैंक है. DCB बैंक को 31 मई 1995 को लाइसेंस मिला था. मार्च तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 9% की बढ़ोतरी के साथ 156 करोड़ रुपये रहा. बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 4 फीसदी बढ़कर 508 करोड़ रुपये रही जो पिछले साल की समान अवधि में 486 करोड़ रुपये थी. बैंक का नेट ब्याज मार्जिन घटकर 3.62 फीसदी रह गया जो पिछले साल की समान अवधि में 4.18 फीसदी रहा था.

बोर्ड ने बुधवार को 500 करोड़ रुपये तक जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी जो इक्विटी शेयर या कंवर्टिवल सिक्योरिटीज के जरिये जुटाए जाएंगे, लेकिन यह शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर करेगा.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)