60% तक रिटर्न के लिए Bank Share में BUY की सलाह, ₹50 से कम है कीमत; क्या है ब्रोकरेज की राय
Bank Share to Buy: बैंक की एनॉलिस्ट मीट के बाद ब्रोकरेज हाउस स्टॉक पर बुलिश हैं लेकिन टारगेट प्राइस में कटौती की है. एनॉलिस्ट मीट में मैनेजमेंट ने FY25 का गाइडेंस घटाया है. एसेट क्वॉलिटी में दबाव के चलते लोन ग्रोथ धीमी रह सकती है.
Bank Share to Buy: बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच बैंकिंग सेक्टर के स्मॉलकैप स्टॉक उज्जीवन स्मॉल फानेंस बैंक (Ujjivan SFB) का शेयर ब्रोकरेज की रडार पर आया है. बैंक की एनॉलिस्ट मीट के बाद ब्रोकरेज हाउस स्टॉक पर बुलिश हैं लेकिन टारगेट प्राइस में कटौती की है. एनॉलिस्ट मीट में मैनेजमेंट ने FY25 का गाइडेंस घटाया है. एसेट क्वॉलिटी में दबाव के चलते लोन ग्रोथ धीमी रह सकती है. मैनेजमेंट आउटलुक का असर सोमवार (24 जून) को उज्जीवन SFB के स्टॉक पर देखने को मिला. शेयर कारोबारी सेशन में 5 फीसदी से ज्यादा टूट गया.
Ujjivan SFB: नए टारगेट
ब्रोकरेज फर्म सेंट्रम ब्रोकिंग (Centrum Broking) ने उज्जीवन SFB पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. हालांकि टारगेट प्राइस 74 से घटाकर 72 रुपये प्रति शेयर किया है. सोमवार को शेयर 45 रुपये के आसपास रहा. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 60 फीसदी का जोरदार रिटर्न आ सकता है.
एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने स्टॉक पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. टारगेट 70 से घटाकर 65 रुपये प्रति शेयर किया है. HSBC ने शेयर का टारगेट 58 से घटाकर 53 किया है. DAM कैपिटल ने टारगेट 64 से घटाकर 61 किया है. जेएम फाइनेंशियल ने टारगेट 72 से घटाकर 65 किया है.
Ujjivan SFB: क्या है ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक के लिए MFI सेगमेंट में चुनौतियां हैं. बैंक ने अपना लोन बुक ग्रोथ गाइडेंस 25 फीसदी से घटाकर 20 फीसदी किया है. उज्जीवन ने वित्त वर्ष 2025 के लिए क्रेडिट कॉस्ट में बढ़ोतरी का अनुमान 1.4 फीसदी से बढ़ाकर 1.7 फीसदी किया है.
ROE गाइडेंस 22% से घटाकर 20% किया है. NIM गाइडेंस 9% पर बरकरार है. बैंक ने MFI पोर्टफोलियो में रिस्क के चलते गाइडेंस घटाया है. गुजरात, राजस्थान, केरल, पंजाब और हरियाणा में MFI कारोबार में दिक्कत है. बैंक अगले 6 से 9 महीनो में यूनिवर्सल बैंक के लिए अर्जी देगा. बैंक आगे सेक्योर्ड बुक को बढ़ाएंगे. गोल्ड लोन बढ़ाएंगे. FY26 तक गोल्ड लोन ब्रांच 259 से बढ़कर 441 होगी. अफोर्डेबल हाउसिंग की बुक को 40% से बढ़ाएंगे.
ब्रोकरेज का कहना है, बैंक की 70% लोन बुक MFI सेगमेंट से है. बैंक के अर्निंग्स अनुमान को घटाया है. बुक वैल्यू पर 2-4% का असर होगा. अर्निंग्स पर 7 से 11% का असर होगा.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)