Bandhan Bank: प्राइवेट सेक्टर के बंधन बैंक ने शनिवार को सितंबर तिमाही का रिजल्ट जारी किया. दूसरी तिमाही में बैंक का प्रदर्शन शानदार रहा. इस तिमाही बैंक के लोन और एडवांस  में 22 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और यह 99374 करोड़ पर पहुंच गया. 2021 की सितंबर तिमाही में बैंक का टोटल एडवांस और लोन 81661 करोड़ था. बैंक के पास कुल जमा भी जुलाई-सितंबर 2022 की तिमाही में 21 फीसदी बढ़कर 99,365 करोड़ रुपए हो गया जो एक साल पहले की समान अवधि में 81898 करोड़ रुपए था. इसमें खुदरा जमा सालाना आधार पर सात फीसदी बढ़कर 73660 करोड़ रुपए हो गया.

कासा रेशियो करीब 41 फीसदी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

करेंट अकाउंट और सेविंग अकाउंट (CASA) समेत रिटेल डिपॉजिट बढ़कर 40509 करोड़ रुपए हो गया जो पिछले वर्ष के मुकाबले 11 फीसदी अधिक है. बैंक का CASA Ratio 40.8 फीसदी रहा. रिटेल डिपॉजिट का कुल योगदान 74 फीसदी रहा.

49 फीसदी की तेजी का लक्ष्य

बीते सप्ताह बंधन बैंक का शेयर 275 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. ICICI Securities ने 26 सितंबर को इस शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और टार्गेट प्राइस 408 रुपए का रखा गया है. वर्तमान स्तर के मुकाबले यह 48.42 फीसदी ज्यादा है. जुलाई में आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने भी 330 रुपए के लक्ष्य के साथ खरीदारी की सलाह दी थी. मोतीलाल ओसवाल ने 320 रुपए का और HDFC सिक्यॉरिटीज ने 396 रुपए का लक्ष्य दिया है. एडलवाइज ने 415 रुपए का लक्ष्य दिया है.

इस साल कैसा रहा इस स्टॉक का प्रदर्शन?

बीते सप्ताह इस शेयर में 3.11 फीसदी का उछाल आया है. एक महीने में 3.22 फीसदी की गिरावट आई है. इस साल अब तक इस शेयर में करीब 9 फीसदी की तेजी आई है. बैंक का मार्केट कैप 44281 करोड़ है और 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 350 रुपए और न्यूनतम स्तर 230 रुपए है.