Stock Of The Day: शेयर बाजार में हफ्ते के पहले दिन जोरदार एक्शन है. नतीजों के दम पर चुनिंदा शेयर फोकस में हैं. ऐसे ही 5 शेयरों पर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बिकवाली की राय दी है. उन्होंने शेयरों में बिकवाली के ट्रिगर्स के साथ इंट्राडे के लिए टारगेट और स्टॉपलॉस भी दिए हैं. इन शेयरों में Balkrishna, BHEL, BoB, Cipla और Britannia के शेयर शामिल हैं. 

BHEL के शेयरों में आएगी नरमी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने कहा कि वायदा बाजार में BHEL Fut पर बिकवाली की राय दी है. शेयर शुक्रवार को 98.70 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. इसे 101 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ बेचें. शेयर पर डाउनसाइड 96 और 94 रुपए का टारगेट है. मार्केट गुरु ने कहा कि सरकारी कंपनी ने जून तिमाही में सभी पैरामीटर पर अनुमान से कमजोर प्रदर्शन किए हैं. इसके अलावा 364 करोड़ रुपए का बड़ा कामकाजी घाटा यानी EBITDA है. 

PSU बैंकिंग स्टॉक टूटेगा

वायदा बाजार में बैंक ऑफ बड़ौदा यानी BoB Fut पर बिकवाली की राय है. उन्होंने कहा कि जून तिमाही के नतीजे हर पैमाने पर कमजोर हैं. नेट इंटरेस्ट मार्जिन यानी NIMs 3.27 फीसदी रहा. मार्केट गुरु ने कहा कि शेयर को 200 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ बेचें. नीचे शेयर पर 185 और 180 रुपए का टारगेट है.  

कमजोर नतीजों से टूटेगा शेयर 

मार्केट गुरु ने कमजोर नतीजों के चलते Balkrishna Fut में भी बिकवाली की राय दी है. शेयर को 2512 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ बेचने की राय है. उन्होंने कहा कि शेयर 2400, 2380 रुपए तक फिसल सकता है. मार्केट गुरु ने कहा कि जून तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. आय, कामकारी मुनाफा और मुनाफे का आंकड़ा अनुमान से कमजोर रहे. वॉल्युम भी गिरकर 19% के पास आ गया है.  

इस फार्मा शेयर में करें बिकवाली

फार्मा सेक्टर की कंपनी सिप्ला पर भी अनिल सिंघवी ने बिकवाली की राय दी है. उन्होंने कहा कि Cipla Fut में 1225 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ बिकवाली करें. इसके लिए नीचे 1175 और 1150 रुपए का टारगेट है. दरअसल, कंपनी के इंदौर प्लांट पर USFDA ने एक्शन लिया है. मार्केट गुरु ने कहा कि गैप डाउन के साथ खुलने पर शेयर में बिकवाली से बचें.

बिकवाली के लिए FMCG शेयर चुना

अनिल सिंघवी ने आज बिकवाली के लिए 5वां शेयर Britannia Fut का शेयर बेचें. मार्केट गुरु ने कहा कि जून तिमाही में वॉल्युम ग्रोथ बेहद कमजोर रहा. कंपनी ने कंपीटिशन के लिए कीमतों में कटौती भी की है. उन्होंने कहा कि शेयर में 4830 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ बिकवाली करें. शेयर 4750 और  4720 रुपए का टारगेट दिया है.