Stocks in News: साल का आखिरी हफ्ता चल रहा है. अमेरिकी बाजार में गिरावट रही. SGX Nifty कमजोरी की तरफ इशारा कर रहा है. जी बिजनेस के ऐनालिस्ट अरमान नाहर बता रहे हैं कि खबरों के दम पर किन सेक्टर्स और स्टॉक्स में एक्शन रहेगा. Radiant Cash Management का आईपीओ बंद हो चुका है. इसको केवल 53 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला है. मालदीव से RVNL यानी रेल विकास निगम लिमिटेड को 1545 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट मिला है. Welspun Enterprises की 30 दिसंबर को बोर्ड बैठक होगी. इसमें शेयर बायबैक पर विचार किया जाएगा.

मेटल्स और बजाज फाइनेंशियल सर्विसेज

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जैसा कि हम जानते हैं बाजार लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ बंद हुआ.  मेटल्स में कल बंपर तेजी रही थी. मेटल इंडेक्स में सात महीने का सबसे बड़ा उछाल (4.2 फीसदी)  दर्ज किया गया. खबरों की बात करें तो बजाज फाइनेंशियल सर्विसेज में प्रमोटर जमनलाल गुप्ता ने मंगलवार को अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई. ओपन मार्केट से उन्होंने 100 करोड़ के शेयर खरीदे. एक और प्रमोटर ने कंपनी में हिस्सेदारी घटाई.

Coal India में एक्शन की उम्मीद

Coal India पर नजर रख सकते हैं, क्योंकि चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल ने कहा कि कंपनी चालू वित्त वर्ष में 700 मिलियन टन प्रोडक्शन का आंकड़ा छू लेगी. डोमेस्टिक कोल प्रोडक्शन में कंपनी की हिस्सेदारी 80 फीसदी से ज्यादा है. 

Reliance, GAIL, अडाणी एंटरप्राइजेज पर रखें नजर

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार ग्रीन हाइड्रोजन इंडस्ट्रीज के लिए 2 बिलियन डॉलर के इंसेंटिव का ऐलान कर सकती है. इसका फायदा रिलायंस, अडाणी एंटरप्राइजेज, BPCL, GAIL India जैसी कंपनियों को होगा.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें