Stock Of The Day: शेयर बाजार में मंथली एक्सपायरी के दिन जबरदस्त एक्शन देखने को मिल सकता है. बाजार पर मिलेजुले ग्लोबल संकेतों का भी असर रहेगा.  मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बाजार की हलचल में खरीदारी के लिए ऑटो सेक्टर से दमदार शेयर पिक किया है, जोकि नतीजों के दमद पर तेजी के लिए तैयार है. उन्होंने खरीदारी के लिए वायदा बाजार से बजाज ऑटो का शेयर चुना है.

खरीदें बजाज ऑटो का शेयर 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने कहा कि वायदा बाजार में Bajaj Auto Fut को खरीदें. शेयर पर 7109 रुपए का स्टॉपलॉस लगाकर खरीदें. शेयर पर 7300, 7375 और 7450 रुपए का अपसाइड टारगेट है. उन्होंने कहा कि दिसंबर तिमाही में दमदार ग्रोथ मोमेंटम देखने को मिल रहा. तीसरी तिमाही में रिकॉर्ज आय और प्रॉफिट दर्ज की गई. साथ ही आउटलुक भी मजबूत है. 

कैसे रहे बजाज ऑटो के नतीजे?

Bajaj Auto ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि Q3FY24 में आय 12114 करोड़ रुपए रही, जोकि पिछले साल की समान तिमाही में 9315 करोड़ रुपए रही थी. EBITDA भी 1777 करोड़ रुपए से बढ़कर 2430 करोड़ रुपए हो गया है. मुनाफे में 37 फीसदी की पॉजिटिव ग्रोथ दर्ज की गई. Q3 में PAT 2042 करोड़ रुपए की रही. अन्य भी बढ़कर 346 करोड़ रुपए हो गया है.