Stock to Buy: शेयर बाजार में लगातार 8 दिनों की गिरावट का सिलसिला खत्म हो गया है. अच्छे ग्लोबल संकेतों से बाजार में खरीदारी देखने को मिल रही. बाजार की इस तेजी में अगर आप अपना पोर्टफोलियो चमकाना चाहते हैं तो खबरों के दम पर एक्सिस बैंक का शेयर फोकस में है. बैंकिंग स्टॉक पर ग्लोबल ब्रोकरेज हाउसेज ने शेयर पर बुलिश रेटिंग दी है. इसमें Morgan Stanley, Jefferies, Credit Suisse, HSBC और Bofa शामिल हैं, जिन्होंने शेयर पर 39% के अपसाइड का टारगेट दिया है. 

एक्सिस बैंक पर ब्रोकरेज की स्ट्रैटेजी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Bofa on Axis Bank 

रेटिंग - Buy

टारगेट - ₹1150 

Morgan Stanley on Axis Bank

रेटिंग - Overweight

टारगेट - ₹1200 

Jefferies on Axis Bank

रेटिंग - Buy

टारगेट - ₹1100

Credit Suisse on Axis Bank

रेटिंग - Outperform

टारगेट - ₹1040 

HSBC on Axis Bank 

रेटिंग - Buy

टारगेट - ₹1110

(BSE पर Axis Bank का शेयर बुधवार को 865.25 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. )

Axis Bank को लेकर ट्रिगर्स

भारत में CITI बैंक इंडिया के कंज्यूमर बिजनेस का अधिग्रहण पूरा कर लिया है. यह अधिग्रहण 11603 करोड़ रुपए में हुआ, जोकि समय से पहले हुआ है. इससे बैंक के मार्केट पोजिशन में मजबूती आएगी. साथ ही क्रेडिट कार्ड कस्टमर बेस में 19% की बढ़ोतरी हुई.  कार्ड बिजनेस का मार्केट शेयर 11.4% से 16.2% हो जाएगा. बता दें कि अधिग्रहण के ग्राहकों के मैनेजर नहीं बदले जाएंगे.

टॉप मैनेजमेंट ने क्या कहा?

एक्सिस बैंक के MD & CEO अमिताभ चौधरी ने कहा कि CITI का अधिग्रहण समय से पहले पूरा किया गया है. अधिग्रहण के बाद CITI के 24 लाख ग्राहक एक्सिस के ग्राहक बन जाएंगे. इस डील से बैंक का डील से CASA रेश्यो बढ़ने की उम्मीद है, जो कि बढ़कर 1.5% होने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि क्रेडिट कार्ड का एडवांसेज 42% बढ़ सकता है. 

Axis Bank के शेयर का प्रदर्शन

एक्सचेंज आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को शेयर 2.4% चढ़कर 864.40 रुपए के भाव पर बंद हुआ. शेयर बीते 5 कारोबारी सत्रों में 4% चढ़ा है. 6 महीने में शेयर ने शेयरहोल्डर्स को 15% से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है. हालांकि, 2023 में अब तक खास एक्शन देखने को नहीं मिला है.