ऑटो एंशिलियरी कंपनी ASK Automotive की हाल ही में लिस्टिंग हुई है. 282 रुपए का इश्यू प्राइस था जो 15 नवंबर को NSE पर 303 रुपए पर लिस्ट हुई. इस हफ्ते यह शेयर 310 रुपए (ASK Automotive Share Price) पर बंद हुआ. इसने 319 रुपए का नया हाई बनाया है. ब्रोकरेज फर्म ने इस स्टॉक में शॉर्ट टर्म निवेशकों को निवेश की सलाह दी है. अगले 3 महीने में यह अच्छा रिटर्न दे सकता है. आइए पूरी डीटेल जानते हैं.

ASK Automotive Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SBI सिक्योरिटीज ने ASK Automotive के लिए अगले 3 महीने के लिहाज से 350 रुपए का टारगेट दिया है. क्लोजिंग के मुकाबले टारगेट प्राइस करीब 13 फीसदी ज्यादा है. अगर IPO इश्यू प्राइस से तुलना करें तो यह 282 रुपए का था. इसके मुकाबले टारगेट  प्राइस करीब 25% ज्यादा है. ऐसे में अगर किसी निवेशक ने इस आईपीओ में पैसा लगाया था तो उन्हें तगड़ा रिटर्न मिलने की उम्मीद है.

ASK Automotive क्या करती है?

ASK Automotive एक ऑटो एंशिलियरी कंपनी है जो देश में दोपहिया वाहनों के लिए ब्रेक-शू और एडवांस ब्रेकिंग सिस्टम बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है. इस सेगमेंट में कंपनी का मार्केट शेयर 50% है. कंपनी के पास इन-हाउस डिजाइनिंग, डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी है. मुख्य रूप से यह 2 व्हीलर के लिए ऑटो कंपोनेंट बनाती है.

ASK Automotive IPO Details

IPO डीटेल की बात करें तो 7 नवंबर को आईपीओ खुला था और 9 नवंबर को बंद हुआ. 15 नवंबर को लिस्टिंग थी. 268-282 रुपए का इश्यू प्राइस था. NSE पर 303 रुपए पर लिस्टिंग हुई थी. कुल 51.14 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. यह आईपीओ 834 करोड़ रुपए का था.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)