हेल्थकेयर सेगमेंट की बड़ी कंपनी Apollo Hospitals Enterprise सोमवार को Nifty पर सबसे बड़ा लूजर बनता दिखा. कंपनी के दो बिजनेस डील की खबरें आने के बाद इसके शेयरों में 8% तक की बड़ी गिरावट आई. कंपनी ने घोषणा की उसकी सब्सिडियरी कंपनी Apollo HealthCo में Advent International 2475 करोड़ की हिस्सेदारी खरीदेगा. AHL 12 महीने में 2 चरणों के तहत निवेश करेगा. कंपनी ग्रोथ के लिए कैपिटल इन्फ्यूजन कर रही है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

इसके अलावा Apollo 24/7 में Keimed को मर्ज किया जायेगा. Keimed, Apollo group की फार्मा वितरण ब्रांच है. 24-30 महीनों में मर्जर पूरा होगा. कोर रीजन्स में Keimed का 15% मार्केट शेयर है. 

क्या है डील?

Advent International AHL में 16.9% हिस्सा दो चरणों में खरीदेगा.

पहले चरण में 70% और दूसरे में 30% खरीदेगा.

keimed के शेयरहोल्डर्स को 1 शेयर पर AHL का 0.81 share मिलेगा.

मर्जर के बाद AHL में  AHEL की 59%, Advent की 12% और बाकी 25.7% हिस्सा Keimed के पास होगा.

कम वैल्यूएशन पर गिरा स्टॉक

डील के वैल्यूएशन अनुमान से बहुत कम हैं, जिसके चलते स्टॉक में गिरावट आई है. 

AHL के वैल्यूएशंस 20% के डिस्काउंट पर 

AHL का एंटरप्राइज वैल्यू ₹14,478 करोड़ EV/sales of 1.9x

Keimed का एंटरप्राइज वैल्यू ₹8003 करोड़, 23x FY24E EBITDA

combined entities value ₹22500 करोड़, EV/Sales of 1.7x

क्या होगा फाइनेंशियल इंपैक्ट?

Keimed के मार्जिन्स Healthco से कम

Healthco के मार्जिन्स 7.7% वही Keimed के सिर्फ 3.4%

Combined एंटिटी के मार्जिन्स 7% रहने की उम्मीद

आने वाले तीन सालो में 25,000Cr की आय का लक्ष्य

7-8% मार्जिन्स लेन का लक्ष्य

ब्रोकरेज ने घटा दिए लक्ष्य

इस बिजनेस ट्रांजैक्शन की खबर के बाद JP Morgan ने Apollo Hospitals Enterprise पर अपना टारगेट कट किया है. ओवरवेट का आउटलुक मेंटेन करते हुए टारगेट को 7450 से घटाकर 7100 कर दिया है. शेयर दोपहर 12:30 के आसपास 4.37% की गिरावट के साथ 5,987.05 रुपये प्रति शेयर पर चल रहा था. इसकी ओपनिंग 6094 पर हुई थी. इंट्राडे में ये 5749 पर भी गया था.