Anil Singhvi World cup stock: T20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत का खुमार हर जगह देखा जा रहा है. जीत के बाद जमकर जश्न मनाया जा रहा है. टीम इंडिया के विश्व विजेता बनने की खुशी के बीच शेयर बाजार आज एक्शन दिखा सकता है. न्यूट्रल ग्लोबल ट्रेंड्स के बावजूद लाइफ हाई लेवल के आसपास मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है. कैश मार्केट के शेयरों में खरीदारी के अच्छे संकेत हैं. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने आज (1 जुलाई) लंबी अवधि के निवेश के लिए 'वर्ल्ड कप स्टॉक' दिए हैं. उन्‍होंने दो Power PSU Stock REC और PFC में 1-3 साल के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है.  

REC: क्‍या हैं BUY के टारगेट 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने REC को वर्ल्ड कप स्टॉक चुना है. स्‍टॉक को निवेश के नजरिए से खरीदना है. इसके लिए तीन टारगेट 600, 750, 900 हैं. मार्केट गुरु का कहना है, पावर डिमांड मजबूत है. इंडिस्ट्रयल और कंज्यूमर दोनों ही ओर से डिमांड में जोरदार बढ़ोतरी होगी. कंपनी का डिविडेंड यील्ड आकर्षक है. यह पावर PSU स्टॉक सस्ते वैल्युएशन पर ट्रेड कर रहा है.  

PFC: क्‍या हैं BUY के टारगेट 

अनिल सिंघवी ने PFC को वर्ल्ड कप स्टॉक चुना है. लंबी अविध के लिए शेयर खरीदाना है. इसके लिए तीन 600, 750, 900 हैं. मार्केट गुरु का कहना है, पावर डिमांड मजबूत है. इंडिस्ट्रयल और कंज्यूमर दोनों ही ओर से डिमांड में जोरदार बढ़ोतरी होगी. कंपनी का डिविडेंड यील्ड आकर्षक है. यह पावर PSU स्टॉक सस्ते वैल्युएशन पर ट्रेड कर रहा है.