Wealth Creation Pick: 1-2 साल में ₹2400 तक जाएगा ये स्मॉलकैप शेयर, Anil Singhvi ने कहा- पोर्टफोलियो में रख लें
Anil Singhvi Wealth Creation Pick: अनिल सिंघवी ने स्टॉक ब्रोकिंग एंड एलाइड सेक्टर की कंपनी शेयर इंडिया सिस्क्युरिटीज (Share India Securities) को अपना वेल्थ क्रिएशन पिक (Wealth Creation Pick) बनाया है. 1-2 साल में यह शेयर अच्छा वेल्थ बना सकता है.
Anil Singhvi Wealth Creation Pick: शेयर बाजार में आज (19 मार्च) बाजार की कमजोर शुरुआत हुई. सोमवार को बाजार में हरे निशान में सेटल हुआ. हालांकि कारोबार सेशन में काफी उठापटक रही. घरेलू बाजार में इस उतार-चढ़ाव के बीच Wealth Creation का शानदार मौका है. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने स्टॉक ब्रोकिंग एंड एलाइड सेक्टर की कंपनी शेयर इंडिया सिस्क्युरिटीज (Share India Securities) को अपना वेल्थ क्रिएशन पिक (Wealth Creation Pick) बनाया है. दमदार फंडामेंटल वाला यह शेयर लंबी अवधि में शानदार प्रदर्शन कर सकता है. सालभर में शेयर इंडिया में करीब 64 फीसदी की शानदार तेजी आ चुकी है.
Share India Securities: क्या है अनिल सिंघवी की राय
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का कहना है कि ट्रेडर्स को Algo Trading देने वाली दिग्गज कंपनी है. रिटेल निवेशकों के लिए uTrade Algo लॉन्च किया है. हाल ही में टेक्नोलॉजी बढ़ाने के लिए Silver leaf Capital Services के साथ मर्जर किया है. ऑप्शन कारोबार में BSE, NSE दोनों पर लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. कंपनी की 5 साल की आय की CAGR 51%, मुनाफे की 87% है. 5 साल का ROCE 52%, ROE 45% है.
Share India Securities पर अनिल सिंघवी के टारगेट
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने शेयर इंडिया सिक्युरिटीज पर तीन टारगेट 1900, 2200 और 2400 दिए हैं. यानी मौजूदा लेवल से शेयर 45 फीसदी तक की दमदार तेजी दिखा सकता है. 1 से 2 साल का नजरिया रखना है. इस स्मॉलकैप शेयर को पोर्टफोलियो में रखना है. बाजार के करेक्शन में जब भी मौका मिले धीरे-धीरे इस शेयर में खरीदारी करनी है.
Share India Securities: शेयर की परफॉर्मेंस
शेयर इंडिया सिक्युरिटीज के स्टॉक (शेयर इंडिया सिक्युरिटीज Share Price History) में बीते एक साल में शानदार तेजी देखने को मिली है. बीते सालभर में स्टॉक 64 फीसदी उछल चुका है. 6 महीने में स्टॉक का रिटर्न 26 फीसदी रहा है. तीन महीने में शेयर ने 10 फीसदी और इस साल अब तक 9 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है. शेयर इंडिया सिक्युरिटीज का 52 वीक हाई 2,039 और लो 1,006 है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 5,938 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
Share India Securities
- 1994 में शुरू हुई दिग्गज फिनटेक कंपनी, रिटेल निवेशकों को ट्रेडिंग टूल्स देने का काम
- ऑटोमेटेड ट्रेडिंग प्लैटफॉर्म से मिलेनियल्स को ट्रेडिंग का अलग अनुभव देने का लक्ष्य
- ऑप्शन ट्रेडिंग सेगमेंट में 5% से ज्यादा मार्केट शेयर
- ब्रोकिंग में 28920 से ज्यादा, NBFC में 58000 से ज्यादा क्लाइंट्स
- कंपनी के पास 3200 से ज्यादा एक्टिव MF ग्राहक