शेयर बाजार की सुस्ती में तगड़ा मुनाफा कमाने का मौका है. नतीजों के सीजन में चुनिंदा शेयर फोकस में हैं. इसमें मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने दो दमदार स्टॉक्स पर खरीदारी की राय दी है. ये स्टॉक्स Syngene और SBI Life हैं, जो दमदार मार्च तिमाही के नतीजों के चलते रडार पर हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SBI Life में क्या करें निवेशक?

अनिल सिंघवी ने SBI Life के शेयर पर खरीदारी की राय दी है. उन्होंने शेयर पर 1140, 1155 और 1170 रूपए का टारगेट दिया है. शेयर पर 1105 रूपए का स्टॉप लॉस दिया है. मार्केट ने SBI Life के नतीजों का एनालिसिस करते हुए कहा कि कंपनी के नए बिजनेस में मजबूत ग्रोथ देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि हायर बस पर SBI Life ने अच्छा गाइडेंस दिया है. शेयर का वैल्यूएशन भी सेक्टर की अन्य कंपनियों के मुकाबले काफी सस्ता है.

SBI Life Q4 Results

बीमा क्षेत्र की इस कंपनी ने कल तिमाही नतीजे जारी कर दिए. प्रीमियम से कमाई 14 फीसदी बढ़कर 19896.92 करोड़ हो गई है. AUM में भी 15% की ग्रोथ देखने को मिली है. 

Syngene पर मार्केट गुरु की सलाह

दमदार नतीजों के दाम पर Syngene का शेयर फोकस में है. अनिल सिंघवी ने Syngene Fut पर खरीदारी की राय दी है. इसके लिए 639, 646 और 655 रुपए का टारगेट दिया है. साथ ही 618 रूपए का स्टॉप लॉस दिया है. Syngene के नतीजों पर उन्होंने कहा कि कंपनी की आय और मुनाफे में जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिला. ऑपरेशनल परफॉर्मेंस भी काफी अच्छा रहा. साथ में खर्च में भी इजाफा देखने को मिला है.

Syngene Q4 Results 

कंपनी ने बुधवार को मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए. जनवरी से मार्च की अवधि में कंपनी के कामकाजी मुनाफे, आय और मुनाफे में जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिली है. सालाना आधार पर आय 31% बढ़कर 994 करोड़ रुपए हो गई. मुनाफा भी 148 करोड़ से बढ़कर 179 करोड़ रुपए हो गए हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें