Anil Singhvi's strategy: ग्लोबल मार्केट पॉजिटिव हैं. फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) पॉजिटिव हैं जबकि डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs)  न्यूट्रल हैं. सेंटिमेंट्स पॉजिटिव है. ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने कहा कि सोमवार (मुहूर्त ट्रेडिंग), 24 अक्टूबर 2022 को भारतीय बाजार का शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव रहेगा.

अनिल सिंघवी की निफ्टी और बैंक निफ्टी पर 24 अक्टूबर 2022 के लिए स्ट्रैटेजी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

निफ्टी सपोर्ट जोन 17525-17575

निफ्टी ऊपरी जोन 17725-17775, इसके ऊपर 17800-17875 प्रॉफिट बुकिंग जोन

बैंक निफ्टी के लिए 40425-40625 सपोर्ट जोन, इसके नीचे  40200-40375 खरीदारी का मजबूत जोन

बैंक निफ्टी के लिए 41150-41200 ऊपरी जोन, इसके ऊपर 41400-41500 मुनाफावसूली का जोन

निफ्टी के लिए सपोर्ट स्तर 17675, 17625, 17600, 17575, 17525

निफ्टी के लिए ऊपरी स्तर 17725, 17775, 17800, 17875, 17925

बैंक निफ्टी के लिए सपोर्ट स्तर 40775, 40650, 40500, 40425, 40350

बैंक निफ्टी के लिए ऊपरी स्तर 41000, 41150, 41200, 41275, 41400, 41475, 41600, 41825

FIIs Index Long at 30% Vs 27%

PCR at 1.03 Vs 1.29

BankNifty PCR at 1.15 vs 0.86

India VIX up by 0.28% at 17.28

मौजूदा लॉन्ग पोजीशन के लिए

निफ्टी के लिए इंट्राडे  और क्लोजिंग  SL 17500

बैंक निफ्टी के लिए इंट्राडे और क्लोजिंग SL 40300

मौजूदा शॉर्ट पोजीशन के लिए

निफ्टी के लिए इंट्राडे और क्लोजिंग SL 17700

बैंक निफ्टी के लिए इंट्राडे और क्लोजिंग SL 41050

नई पोजीशन-

निफ्टी खरीदें-

SL 17500 Tgt ...17725, 17775, 17800, 17875, 17925

निफ्टी 17875-17975 की रेंज में बेचें-

Strict SL 18025, Tgt 17800, 17775, 17725, 17675, 17625, 17575

नई पोजीशन-

बैंक निफ्टी खरीदें

SL 40300 Tgt 41000, 41150, 41200, 41275, 41400, 41475, 41600, 41825

एग्रेसिव ट्रेडर्स बैंक निफ्टी  41450-41825 की रेंज मेंबेचें-

strict SL 41900, Tgt 41275, 41200, 41150, 41050, 40900, 40800, 40650