Anil Singhvi Stocks: शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजे आने जारी हैं. और दमदार नतीजों के दम पर स्टॉक्स में खरीदारी की राय बन रही है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने ऐसे ही 2 स्टॉक्स चुने हैं, जो अपने नतीजों के दम पर आगे और अच्छी तेजी दिखा सकते हैं. ये स्टॉक हैं- United Spirits और Natco Pharma. दोनों ही कंपनियों ने अच्छे नतीजे पेश किए हैं. नीचे टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस चेक कर लें.

Buy United Spirits Futures:

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

United Spirits के फ्यूचर्स में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 1145 पर रखना है और 1180, 1195, 1210 के टारगेट के लिए खरीदारी की राय है. नतीजे ठीक आए थे, लेकिन रिजल्ट के बाद कंपनी की कॉन्कॉल में मैनेजमेंट की ओर से दमदार कॉमेंट्री आई है. कंपनी की प्रीमियमाइजेशन ग्रोथ स्टोरी मजबूत है. कंपनी ने FY25 के लिए स्ट्रॉन्ग आउटलुक दिया है. उसे डबल डिजिट डिजिट में ग्रोथ का पूरा भरोसा है. 

United spirits Q4FY24 (conso) (yoy

Revenue 2666 Cr Vs 2494 Cr, Up 6.8% (Est: 2591 Cr)

EBITDA 362 Cr Vs 337 Cr, Up 7.4% (Est: 363 Cr)

Margin 13.6% Vs 13.5% (Est: 14%)

PAT 384 Cr Vs 204 Cr, Up 88% (Est: 241 Cr)

Dividend of Rs 5/share

Other income of 229 Cr Vs 17 Cr (yoy)

Exceptional item loss of 31 Cr Vs 11 Cr (yoy)

P&A वॉल्यूम में 3.7% (yoy) की बढ़त  

पॉपुलर वॉल्यूम में 4% (yoy) की बढ़त 

Buy Natco Pharma:

फार्मा स्टॉक पर बुलिश हैं. नैटको फार्मा में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 1015 है और टारगेट प्राइस 1040, 1054, 1070 का दिया है. कंपनी का ऑपरेशनल परफॉर्मेंस मजबूत रहा है. कंपनी पूरे साल में सबसे ज्यादा आय और मुनाफा दर्ज किया है. कंपनी का रेवेन्यू 19% बढ़ा है और प्रॉफिट में 40% की तेजी आई है. मार्जिन 37.8% से बढ़कर 46.5% पर हो गया है.