Stocks to BUY: घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार (10 दिसंबर) को ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेत रहे. बाजार में दो महीनों की गिरावट के बाद थोड़ी स्थिरता लौटी है, लेकिन अभी भी डायरेक्शन तय नहीं है, ऐसे में बाजार की दशा-दिशा पर नजर रहेगी. इस बीच नजर रहेगी, खबरों वाले शेयरों पर. खबरों के चलते बाजार में आज शेयरों में एक्शन दिखेगा तो इंट्राडे में कमाई के मौके भी बन सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज के कोराबार में कुछ ऐसे पॉजिटिव ट्रिगर्स वाले शेयर चुने हैं, जो बढ़िया तेजी दिखाने का दम रखते हैं. इंट्राडे में मुनाफे के लिए इन दो शेयरों में खरीदारी करके चल सकते हैं.

Religare Enterprises में खरीदारी का मौका

स्टॉप लॉस (SL): ₹272

लक्ष्य (Tgt): ₹283, ₹287, ₹295

क्या है ट्रिगर:

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बर्मन परिवार की ओपन ऑफर योजना को मंजूरी दे दी है. बर्मन परिवार अपनी 26% हिस्सेदारी ओपन ऑफर के जरिए बेचने जा रहा है. इसका मतलब है कि कंपनी के शेयरों में तेजी आने की उम्मीद है.

Swiggy में निवेश की राय

स्टॉप लॉस (SL): ₹528

लक्ष्य (Tgt): ₹542, ₹547, ₹555

क्या है ट्रिगर:

CLSA ने Swiggy पर कवरेज शुरू किया है और इसे 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग दी है. CLSA ने इसका टारगेट ₹708 तय किया है. इस रिपोर्ट के बाद Swiggy के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है.