Anil Singhvi Stocks to BUY Today: शेयर बाजार के सेंटिमेंट में सुधार के संकेत मिल रहे हैं, लेकिन अभी भी रिबाउंड को लेकर तस्वीर साफ नहीं है. ट्रंप की जीत के बाद अमेरिकी बाजार में शानदार बढ़त दर्ज की गई और डाओ जोन्स 1500 अंकों से अधिक उछल गया. हालांकि, यील्ड और डॉलर इंडेक्स में मजबूती के कारण भारतीय बाजार पर इसका नकारात्मक असर देखने को मिलेगा. FII की बिकवाली जारी है. अभी स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन पर फोकस करना है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज आपकी कमाई के लिए पावर सेक्टर की कंपनी CG Power को चुना है. यह शेयर 725 रुपए की रेंज में है.

CG Power Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्टॉक ऑफ द डे के तहत मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कैश मार्केट से पावर सेक्टर की कंपनी CG Power को चुना है. यह शेयर 725 रुपए पर है. 709 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 735 रुपए का पहला, 742 रुपए का दूसरा और 750 रुपए का तीसरा टारगेट दिया गया है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 875 रुपए और लो 371 रुपए है. पिछले एक हफ्ते में शेयर ने ढ़ाई फीसदी की रिटर्न दिया है. यह कंपनी मुरुगप्पा ग्रुप की है जिसकी 9 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड हैं. सीजी पावर एक इंजीनियरिंग कंपनी है जो इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स बनाती है.

CG Power में नोमुरा ने की कवरेज की शुरुआत

ग्लोबल ऐनालिस्ट नोमुरा ने भी पावर सेक्टर को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है. इसमें उसने कहा कि अगले 10 सालों में डोमेस्टिक ग्रिड इन्फ्रास्ट्रक्चर को लेकर 110 बिलियन डॉलर से अधिक खर्च किया जाएगा. भारत में पावर ट्रांसमिशन सेक्टर में जबरदस्थ ग्रोथ की उम्मीद है. ऐसे में उसने CG Power में कवरेज की शुरुआत की है. BUY रेटिंग के साथ पहला टारगेट 970 रुपए का दिया गया है. इसके अलावा ग्लोबल ब्रोकरेज ने Apar Industries और GE T&D में भी कवरेज की शुरुआत की है.