Anil Singhvi Stocks to BUY: शेयर बाजार इस समय काफी वोलाटाइल है. निचले स्तर पर खरीदारी और ऊपरी स्तर पर कमजोर कॉन्फिडेंस के कारण प्रॉफिट बुकिंग हावी हो जाता है. बाजार में एक निश्चित दिशा का अभाव दिख रहा है. FII की वापसी हुई है लेकिन मंगलवार को खरीदारी का आंकड़ा कम था. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि शॉर्ट टर्म ट्रेंड मजबूती का है लेकिन मीडियम टर्म ट्रेंड में तेजी के लिए अभी भी कुछ बड़े लेवल के ऊपर बंद होना जरूरी है. स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन पर फोकस करना है. आज ट्रेडर्स के लिए उन्होंने Ola Electric में खरीद की सलाह दी है. यह शेयर 73 रुपए पर है.

Ola Electric के लिए अनिल सिंघवी का टारगेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Ola Electric के  शेयर में मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने खरीद की सलाह दी है. यह शेयर 73 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. गिरावट आने पर 71.50 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. इसके लिए पहला टारगेट 75 रुपए, दूसरा 76.50 रुपए और तीसरा 78 रुपए का दिया गया है. 3 दिनों से लगातार शेयर में तेजी है. इस तेजी में यह 67 रुपए से 73 रुपए पर पहुंच गया है जो 8-9% की तेजी है.

4 दिनों में 15% उछला स्टॉक

अनिल सिंघवी ने कहा कि Ola Electric के शेयर में 120 रुपए के लेवल से एकतरफा करेक्शन देखा गया है. टेक्निकल आधार पर इस स्टॉक में रिस्क रिवॉर्ड अट्रैक्टिव नजर आ रहा है. 22 नवंबर को शेयर ने 66 रुपए का लाइफ लो बनाया था. पिछले 4 कारोबारी सत्रों से लगातार शेयर में तेजी है. इस तेजी में यह 67 रुपए से 15% उछलकर 77 रुपए पर कारोबार कर रहा है.