Stocks to Buy-Sell: घरेलू शेयर बाजार में सोमवार (2 दिसंबर) को ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेतों के बीच कई शेयरों पर बड़ी खबरें आ रही हैं. ऐसे में खबरों का ट्रिगर भी रहेगा बाजार पर. इस बीच खरीदारी-बिकवाली की राय भी आ रही है. आज के कारोबार के लिए मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने दो शेयरों में BUY-Sell की राय दी है.

Sell RBL Bank Futures

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

RBL Bank के फ्यूचर्स में बिकवाली की राय है. स्टॉपलॉस 158 पर रखना है. टारगेट प्राइस 150, 147, 144 पर रखना है. खबर आई है कि RBL और Bajaj Finance के बीच एक करार खत्म हो गया है. अब दोनों बैंक्स एक साथ मिल कर नए को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड नहीं जारी करेंगे. RBL Bank, Bajaj Fin के बीच कार्ड नहीं जारी करने पर सहमति बनी है. मौजूदा कार्ड बिना किसी बदलाव के काम करते रहेंगे. 8 सालों से ये को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड जारी करते थे, जो अब नहीं जारी करेंगे, जिससे बैंक के ग्रोथ पर असर पड़ सकता है. आज इस शेयर में बड़ी गिरावट देखने को मिल सकता है.

Buy Biocon Futures

फार्मा स्टॉक Biocon के फ्यूचर्स में खरीदारी करने की राय है. स्टॉपलॉस 360 पर रखिए और 373, 376 का टारगेट लेकर चलिए. USFDA ने कंपनी की ड्रग Yesintek को मंजूरी दे दी है. एंटीबॉडी, Crohn’s disease, अल्सरेटिव कोलाइटिस, प्लाक सोरायसिस के उपचार में दवा का उपयोग होगा.