मार्केट गुरु Anil Singhvi की स्टॉक स्ट्रैटेजी, इन 2 शेयरों में करें खरीदारी, इंट्राडे में होगी तगड़ी कमाई
Stock Of The Day: पॉजिटिव ग्लोबल संकेत और ब्याज दरों पर RBI के फैसले से बाजार में थोड़ी हलचल देखने को मिल सकती है. ऐसे में इंट्राडे में तगड़ी कमाई का मौका बन सकता है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने ट्रेडर्स के लिए आज कैश मार्केट में 2 शेयरों में खरीदारी की राय दी है.
Stock Of The Day: शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. पॉजिटिव ग्लोबल संकेत और ब्याज दरों पर RBI के फैसले से बाजार में थोड़ी हलचल देखने को मिल सकती है. ऐसे में इंट्राडे में तगड़ी कमाई का मौका बन सकता है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने ट्रेडर्स के लिए आज कैश मार्केट में 2 शेयरों में खरीदारी की राय दी है.
तुरंत खरीदें ये स्टॉक
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि फार्मा सेक्टर से Orchid Pharma में खरीदारी करें. शेयर को 555 रुपए को स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर ऊपर में 575, 595 और 610 रुपए का लेवल टच कर सकता है. उन्होंने कहा कि नए मैनेजमेंट के साथ मजबूत टर्नअराउंड स्टोरी बन सकती है. अगले 3 साल के लिए ग्रोथ आउटलुक मजबूत नजर हैं. ऐसे में शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिल सकती है.
इंफ्रा स्टॉक में बनेगा पैसा!
अनिल सिंघवी ने इंफ्रा सेक्टर से IRB Infra का शेयर पिक किया है. शेयर को 36.75 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदने की राय है. शेयर पर 40, 41.50 और 42 रुपए का इंट्राडे टारगेट है. उन्होंने कहा कि शेयर को टोल कलेक्शन के मजबूत आंकड़ों का फायदा मिलेगा. बता दें कि नवंबर में पिछले साल के मुकाबले 20% टोल कलेक्शन हुआ है. टोल कलेक्शन 365.96 करोड़ रुपए से बढ़कर 437.04 करोड़ रुपए रहा.