दमदार नतीजों और बिजनेस अपडेट को लेकर दो बढ़िया स्टॉक्स मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की रडार पर आए हैं. Marico और HPCL के फ्यूचर्स में खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. Marico ने दमदार नतीजे पेश किए हैं और मैनेजमेंट की ओर से भी दमदार कॉमेंट्री आई है. इसके अलावा क्रूड की चाल को लेकर HPCL में बाइंग की सलाह है. जान लीजिए टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस क्या रखना है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. Buy Marico Futures:

मैरिको के फ्यूचर्स में खरीदारी की सलाह है. कल बाजार में कारोबार के दौरान नतीजे आए थे, लेकिन बाजार बंद होने के बाद कॉन्फ्रेंस कॉल में कंपनी मैनेजमेंट की ओर से दमदार कॉमेंट्री आई है. FY25 के लिए रेवेन्यू ग्रोथ का गाइडेंस और ट्रेंड है. वॉल्यूम ग्रोथ और बढ़ती नजर आ सकती है, ऐसा कंपनी का कहना है. दोनों बिजनेस अच्छे नजर आ रहे हैं. फॉलोअप बाइंग आने के आसार हैं. FMCG सेक्टर और बैंक में Buy on Dips की साफ स्ट्रैटेजी बन रही है. स्टॉपलॉस 526 होगा, टारगेट प्राइस 540, 545, 552 पर रखना है.

2. Buy HPCL Futures:

पेट्रोलियम कंपनी के फ्यूचर्स में खरीदारी की सलाह है. क्रूड में अभी गिरावट चल रही है. इजरायल और हमास में तनाव कम होने की खबरें भी इसके लिए पॉजिटिव है. साथ ही BPCL और HPCL 9 मई को बोर्ड बैठक में बोनस इशू के प्रस्ताव पर भी विचार करने वाले हैं. इसमें आपको स्टॉपलॉस 507 पर रखना है और टारगेट 528, 534, 540 पर रखना है.