Stocks to Buy-Sell: घरेलू शेयर बाजार में लगातार छह दिनों से तेजी दिखाई दे रही है. गुरुवार (22 अगस्त) को मजबूती दिखाई दे रही है. इस तेज बाजार में आपकी स्टॉक्स से बढ़िया कमाई के मौके भी हैं. ट्रिगर्स के चलते कुछ बढ़िया इंट्राडे स्टॉक्स में पैसा लगाने का मौका है. आज मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की ओर से 3 इंट्राडे स्टॉक्स में पैसे लगाने की सलाह आई है- HPCL, Zomato और Paytm. नीचे जानिए कि आपको इन शेयरों में किन टारगेट्स के लिए और क्यों पैसे लगाने की सलाह है.

Buy HPCL Futures

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

HPCL के फ्यूचर्स में खरीदारी रखनी है. स्टॉपलॉस 400 पर रखना है. टारगेट प्राइस को 418, 423 पर रखना है. अभी ऑयल मार्केटिंग कंपनी के स्टॉक्स बहुत मजबूत दिख रहे हैं. कच्चा तेल 76 डॉलर के करीब गिर गया है. ऐसे में यहां खरीदारी की राय बन रही है.

Buy Paytm

Paytm में खरीदारी करनी है. स्टॉपलॉस 568 पर रखना है. टारगेट प्राइस 582, 590, 598 पर रखना है. कंपनी ने जोमैटो को अपना एंटरटेनमेंट टिकटिंग बिजनेस बेचा है. डील भी अच्छी हुई है. कंपनी के रेवेन्यू के मुकाबले 7 गुना वैल्यूएशन पर डील हुई है.

Buy Zomato

Zomato में खरीदारी करने की सलाह है. स्टॉपलॉस 255 पर रखना है. टारगेट प्राइस 264, 268, 272 पर रहेगा. पेटीएम का टिकटिंग बिजनेस जोमैटो के लिए अच्छा बिजनेस है. 'गो आउट' स्पेस में कंपनी को अच्छी प्रेजेंस मिलेगी. जोमैटो का Blinkit और Uber Eats जैसे बिजनेस को प्रॉफिट में लाने का ट्रैक रिकॉर्ड रहा है. ब्रोकरेज हाउस Jefferies ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस को 275 से बढ़ाकर 335 पर कर दिया है.