Stocks to BUY: भारतीय शेयर बाजारों में इस हफ्ते बाजार में दायरे में कारोबार के साथ हल्की रिकवरी देखने को मिल रही है. लेकिन इस बीच शेयरों में एक्शन भी खूब है. खबरों के दम पर इंट्राडे में कुछ शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल सकते हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज के लिए दो प्रमुख स्टॉक्स की खरीदारी की सलाह दी है. Share India और Ceigall India में हालिया सकारात्मक खबरों के चलते इंट्राडे ट्रेडिंग में तेजी की संभावना है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Share India और Ceigall India दोनों में आई खबरें निवेशकों के लिए सकारात्मक संकेत हैं. इंट्राडे ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने के लिए इन स्टॉक्स पर ध्यान दें. किसी भी निवेश से पहले बाजार की चाल को देखें और स्टॉपलॉस लगाएं. आइए जानते हैं इन Stock Recommendation के बारे में.

1. BUY Share India

स्टॉप लॉस (SL): ₹304

लक्ष्य (Targets): ₹316, ₹320, ₹325

तेजी का कारण: कंपनी ने हाल ही में 60 करोड़ रुपये में MSE (Metropolitan Stock Exchange) में हिस्सेदारी खरीदी है. यह कदम कंपनी के विस्तार और डायवर्सिफिकेशन की कोशिश को दिखाता है, जो निवेशकों के लिए सकारात्मक संकेत है. ट्रेडर्स के लिए जरूरी है कि वो इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए दिए गए टारगेट पर फोकस करके चलें और स्टॉप लॉस जरूर लगाएं.

2. BUY Ceigall India

स्टॉप लॉस (SL): ₹340

लक्ष्य (Targets): ₹348, ₹352, ₹360

तेजी का कारण: कंपनी को हाल ही में ₹981 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर के जरिए कंपनी अपने प्रोजेक्ट्स में तेजी लाने और मुनाफे को बढ़ाने की ओर अग्रसर है. स्टॉक में खरीदारी करते समय दिए गए टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस का ध्यान रखें. बड़ी तेजी के बाद खरीदारी से बचें.