Anil Singhvi Stocks to BUY: शेयर बाजार में इस हफ्ते ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली दिखी है. बुधवार (31 जुलाई) को ग्लोबल बाजारों से नरम संकेतों के बीच बाजार में सपाट कारोबार दिखाई दे रहा है. इस बीच दमदार शेयरों में कमाई के मौके भी बन रहे हैं. पहली तिमाही के नतीजों के बीच कई ऐसे शेयर हैं, जो अब आपकी अच्छी कमाई करने के लिए तैयार हैं. इनमें Dixon Tech, GAIL, Torrent Pharma, Zaggle Prepaid, 360 One WAM शामिल हैं. अनिल सिंघवी ने आज इन शेयरों में खरीदारी की राय दी है. इसके अलावा, उन्होंने Navin Fluorine में बिकवाली की राय दी है.

Buy Dixon Tech Futures:

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Dixon Tech के फ्यूचर्स में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 11,950 पर रखना है, वहीं, टारगेट प्राइस 12400, 12480, 12600 पर रखना है. कंपनी ने जबरदस्त नतीजे पेश किए हैं. जून तिमाही के नतीजे अनुमान से बहुत बेहतर रहे हैं. Revenue 101.1% बढ़कर 6580 करोड़ पर रहा है, अनुमान 5660 करोड़ का था. EBITDA 88% बढ़कर 248 करोड़ पर आया है. अनुमान 214 करोड़ का था. मार्जिन अनुमान के मुताबिक 3.8% पर रहा है. वहीं PAT यानी शुद्ध लाभ 92% बढ़कर 133.7 करोड़ पर रहा है. 

Buy GAIL Futures:

PSU कंपनी GAIL के फ्यूचर्स में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 232 पर रखना है. टारगेट प्राइस 238, 240, 244 पर रहेगा. कंपनी ने सभी पैमानों पर मजबूत नतीजे पेश किए हैं. कंपनी का मार्जिन भी 13.5% पर मजबूत दिख रहा है. रेवेन्यू 4.2% चढ़कर 33,673.8 करोड़ पर रहा है. EBITDA 27.3% बढ़ा है और 4528.1 पर रहा है. प्रॉफिट 25.1% बढ़कर 2724 करोड़ पर रहा है.

Buy Zaggle:

कैश में Zaggle Prepaid में खरीदारी करके चल सकते हैं. इसमें आपको स्टॉपलॉस 325 पर रखना है और टारगेट प्राइस 340, 345, 350 पर रहेगा. कंपनी ने इस तिमाही में जबरदस्त परफॉर्मेंस दिखाई है. कंपनी की ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस तीन गुना हो गई है. PAT 8 गुना बढ़ा है.

Buy 360 One Wam:

अगला स्टॉक है- 360 One Wam, जहां आपको खरीदारी करनी है. स्टॉपलॉस 1065 पर रहेगा. टारगेट प्राइस आपको 1120, 1130, 1145 पर रखना है. कंपनी ने सभी पैमानों पर अच्छे नतीजे पेश किए हैं.

Sell Navin Fluorine Futures:

केमिकल स्टॉक में बिकवाली करने की राय है. कंपनी ने इस तिमाही में खराब प्रदर्शन दिखाया है. हर पैमाने पर इनका नतीजा कमजोर रहा है. आपको इसमें 3815 का स्टॉपलॉस लगाना है और टारगेट प्राइस 3765, 3700, 3650 पर रहेगा.