इंट्राडे के लिए खरीदें ये 2 शेयर, अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
Stocks to BUY: आज इंट्राडे में अगर कमाई करने के लिए स्टॉक्स खरीदने हैं, तो मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने ऐसे ही दो शेयरों में खरीदारी की राय दी है.
Stocks to BUY: घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को स्थिर संकेत हैं. बाजार अभी थोड़ी मजबूती दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में इंट्राडे के दौरान कई शेयरों पर नजर भी रहने वाली है. आज इंट्राडे में अगर कमाई करने के लिए स्टॉक्स खरीदने हैं, तो मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने ऐसे ही दो शेयरों में खरीदारी की राय दी है.
Buy Dixon Tech Futures:
Dixon Tech के फ्यूचर्स में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 17800 पर लगाना है और टारगेट प्राइस 18190, 18250 का रहेगा. कंपनी मोबाइल फ़ोन मैन्युफैक्चरिंग के लिए वीवो इंडिया के साथ जॉइंट वेंचर शुरू किया है, इस वेंचर में Dixon का 51% हिस्सा रहेगा, इसके चलते शेयर लगातार फोकस में बना हुआ है.
Buy Sudarshan Chemical (Cash):
कैश में Sudarshan Chemical में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 1120 पर रखना है. टारगेट प्राइस 1160, 1180, 1200 पर रहेगा. कंपनी ने शेयर अलॉटमेंट पर बड़ा फैसला लिया है. इसने नेमिष शाह और आकाश बंसाली जैसे बड़े निवेशकों को प्रेफेरेंशियल शेयर जारी किए हैं.