Anil Singhvi Stocks: घरेलू शेयर बाजारों में बीते हफ्ते की हलचल के बाद एक बार फिर से PSU स्टॉक्स में मजबूती लौटती दिख रही है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने अपने Stock of the Day के तौर पर Mahanagar Gas को चुना है. इसमें उन्होंने खरीदारी की राय दी है. कंपनी अपने एनालिस्ट मीट को लेकर फोकस में रही है. जान लीजिए टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस क्या रखना है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Buy MGL Futures:

Mahanagar Gas के फ्यूचर्स में खरीदारी की राय है. इसमें स्टॉपलॉस 1355 पर रखना और टारगेट प्राइस 1408, 1430, 1455 पर रखना है. वीकेंड पर कंपनी की एनालिस्ट की बैठक हुई थी. अगले 5 साल के लिए मैनेजमेंट ने मजबूत ग्रोथ का गाइडेंस दिया है. मैनेजमेंट की ओर से ऐसी कोई निगेटिव खबर नहीं आई है. इस स्टॉक में 2-3 पर्सेंट की तेजी आ सकती है. 

अनिल सिंघवी ने कहा कि PSUs के चलने की उम्मीद है. अभी भी सरकारी शेयरों में तेजी बनेगी. वैसे भी Oil & Gas Stocks में अभी मोमेंटम अच्छा दिखाई दे रहा है. ऐसे में महानगर गैस स्टॉक में खरीदारी करके चल सकते हैं.

कैसे रहे थे Mahanagar Gas के Q4 Results?

सरकारी कंपनी ने चौथी तिमाही के लिए अनुमान से कमजोर नतीजे पेश किए थे. नीचे डीटेल्स देख सकते हैं.

REVENUE 1567 cr VS 1569  Cr DOWN -0.1% (EST 1560 cr)

EBITDA 394 Cr VS 449 Cr DOWN 12.2% (EST 420Cr)

MARGIN 25.1 % VS 28.6 %       (EST 26.9%)

PAT 265 Cr VS 317.2 Cr DOWN 16.5% (EST 295 cr)

Final Dividend of Rs.18/-per equity share

Volume SCM Million (QoQ)                                    

Total Volume 343.91 SCM Million VS 337.72 SCM Million up 1.8%

CNG 242.57 SCM Million 242.17 SCM Million UP 0.2%

PNG 101.34 SCM Million 95.55 SCM Million UP 6.1%