Anil Singhvi Stocks: शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों के वित्तवर्ष 2024-25 के लिए चौथी तिमाही के नतीजों के बीच ट्रेडर्स और निवेशकों के लिए BUY और SELL के लिहाज से नई पोजीशन लेने का वक्त है. नतीजों के लिहाज से शेयरों में उतार-चढ़ाव जारी है. Tata Motors और ABB Ltd ने पिछले दिनों अपने Q4 Results पेश किए हैं. इसके बाद मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने टाटा मोटर्स के Futures में बिकवाली की राय दी है. वहीं ABB Futures में खरीदारी की राय है. कंपनी ने गजब के नतीजे पेश किए हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Sell Tata Motors Futures:

Tata ग्रुप की दिग्गज कंपनी के नतीजों के बाद इसके फ्यूचर्स में बेचने की राय है. इसमें 1060 का स्ट्रिक्ट स्टॉपलॉस रखना है. टारगेट प्राइस 1035, 1005, 990 पर रखना है. मिले-जुले नतीजे हैं. रेवेन्यू अनुमान से बेहतर है, लेकिन ऑपरेशन के लिहाज से नतीजे कमजोर हैं. मैनेजमेंट की ओर से FY25 के पहले हाफ के लिए कमजोर कॉमेंट्री आई है. सेकेंड हाफ में सुधार आने की उम्मीद है. हालांकि, लंबे टर्म का नजरिया लेकर स्टॉक में पैसा लगाया है तो इस स्टॉक को होल्ड करके रखें.

Tata Motors Q4FY24 Conso YoY

Mix, Operationally Miss Est 

Revenue Beat Est 

PAT increased because of recognizing a Deferred Tax Asset of 8,300 cr at JLR and TML 

 

Revenue 119986 cr Vs 105932 cr UP 13.3% (Est  1,19,800) 

Adjusted EBITDA 16,995 cr Vs 12,796 cr UP 33% (Est 17,500) 

Adjusted Margin 14.2% VS 12.1% (est 14.6%) 

PAT 17,407 cr Vs 5,408 cr UP 3.2x (Est 6,900) 

Exceptional Exp of 88cr vs 215cr 

 *Note 

Total Tax Rebate 8,159cr vs Total Tax Rebate 621cr 

Forex Gain 140cr vs Forex Gain 318cr (Adjusted in EBITDA) 

 

Tata Motors: Dividend Rs 6 (Normal dividend Rs 3 + Special Dividend Rs3) 

Tata Motors DVR: Dividend Rs 6.2 (Normal dividend Rs 3.1 + Special Dividend Rs 3.1) 

Buy ABB Futures:

तकनीकी मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी ABB के फ्यूचर्स में खरीदारी की सलाह है. स्टॉपलॉस 7085 पर रखना है. टारगेट प्राइस 7345, 7450, 7625 पर रहेगा. कंपनी ने जबरदस्त नतीजे पेश किए हैं, ये लगातार दूसरी तिमाही है कि इतने अच्छे नतीजे आए हैं.  ऑपरेशनल परफॉर्मेंस मजबूत रही है. स्टॉक 5 दिनों में 7 पर्सेंट चढ़ गया है और पिछले 3 महीनों में 62 पर्सेंट का रिटर्न दिया है. निवेशकों को सलाह है कि इसमें शॉर्ट न करें. Jefferies ने इस स्टॉक पर 8845 का टारगेट दिया है.

ABB CY24 Q1 (YoY)(Stand)

Above Est               

REVENUE 3080 cr VS 2411 Cr UP 28% (EST 2846 cr) 

EBITDA 565 Cr VS 285 Cr UP 98% (EST 410 Cr) 

MARGIN 18.3% VS 11.8%         (EST 14%) 

PAT 459 Cr VS 245 Cr UP 87.5%(EST 335 Cr)

Orders 3607 Cr VS 3125 Cr UP 15.4%  

(Orders of 3607 cr highest for the first quarter in the last five years) 

Order backlog 8923 Cr VS 7170 Cr UP 24.4%