Anil Singhvi Stocks of the day: ग्लोबल बाजार मजबूत हैं.  FIIs के आंकड़े मिले-जुले लेकिन थोड़े पॉजिटिव हैं. शुक्रवार को निफ्टी लाइफ हाई पर बंद हुआ. निफ्टी टेक्निकली बेहद मजबूत है. IT, FMCG और फार्मा शेयरों में मजबूती देखने को मिल सकती है. साथ ही मिड-स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी तेजी आने की उम्मीद है. बाजार के इन सेटीमेंट्स के बीच जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने आज (8 जुलाई) 'स्टॉक ऑफ द डे' में Titan और Marico को चुना है. Titan के फ्यूचर में बिकवाली करनी है. जबकि Marico के फ्यूचर में खरीदारी करनी है. 

Titan: क्‍या हैं SELL के टारगेट 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने Titan को स्‍टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्‍होंने कहा कि इस स्‍टॉक के फ्यूचर में बिकवाली करनी है. इसके लिए स्टॉपलॉस 3305 रखना है. टारगेट 3240, 3200, 3190 हैं. 

मार्केट गुरु का कहना है,  कंपनी के तिमाही अपडेट कमजोर रहे हैं. ज्वैलरी सेगमेंट में 9 फीसदी की ग्रोथ उम्मीद से कम है. शेयर गिरेगा लेकिन निचले स्तरों पर खरीदारी का सपोर्ट मिल सकता है. सपोर्ट जोन 3130-3150 के आसपास है. 

Marico: क्या हैं BUY के टारगेट 

अनिल सिंघवी ने Marico को स्‍टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्‍होंने कहा कि इस स्‍टॉक के फ्यूचर में खरीदारी करनी है. इसके लिए स्टॉपलॉस 610 रखना है. टारगेट 625, 634 हैं. 

मार्केट गुरु का कहना है, कंपनी के तिमाही अपडेट दमदार आए हैं. मैनेजमेंट कॉन्फिडेंट है. रुरल डिमांड को लेकर संकेत बेहतर होने की उम्मीद है. वॉल्यूम ग्रोथ मजबूत मान रहे हैं. FMCG बहुत पसंद आ रहा है. अगले 3-6 महीने में FMCG निफ्टी, बैंक निफ्टी से ज्यादा रिटर्न दे सकता है. इस पर आपको बुलिश रहना है.