Anil Singhvi Stocks of the day: ग्‍लोबल संकेत हल्के कमजोर हैं. यूएस में प्रेसिडेंशियल की पहली डीबेट में कमला हैरिस थोड़ी भारी पड़ रही हैं. इसलिए डाओ फ्यूचर्स कमजोर रहा. कच्चा तेल 33 महीने बाद 70 डॉलर के नीचे आया है. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी का कहना है, मिड-स्मॉलकैप शेयरों में मजबूती रहेगी. इन सेटीमेंट्स के बीच मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इंट्राडे के लिए आज 'स्टॉक ऑफ द डे' में Tata Motors, ONGC और SBI को चुना है. तीनों स्टॉक्स के फ्यूचर में बिकवाली करनी है. 

ONGC: क्‍या हैं Sell के टारगेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने ONGC को स्‍टॉक ऑफ द डे चुना है. उन्‍होंने कहा कि इस शेयर के फ्यूचर में बिकवाली करनी है. इसका स्‍टॉपलॉस 302 रखना है. टारगेट 292, 287, 285 हैं.  

मार्केट गुरु का कहना है,  कच्चा तेल 70 डॉलर के नीचे आ गया है. यह कंपनी के लिए अच्छी बात नहीं है. इसका कंपनी के मार्जिन पर असर पड़ सकता है. 

Tata Motors: क्‍या हैं Sell के टारगेट

अनिल सिंघवी ने Tata Motors को स्‍टॉक ऑफ द डे चुना है. उन्‍होंने कहा कि इस शेयर के फ्यूचर में बिकवाली करनी है. इसका स्‍टॉपलॉस 1050 रखना है. टारगेट 1020, 1010, 995 हैं.  

मार्केट गुरु का कहना है,  यूबीएस की टाटा मोटर्स पर 825 के टारगेट के लिए बिकवाली की सलाह है. इसके अलावा कल बीएमडब्लू की तरफ से ग्लोबल मार्केट का गाइडेंस आया है. कंपनी ने चीन में स्लोडाउन के चलते अपना ग्रोथ अनुमान घटाया है. इसका असर जेएलआर पर भी पड़ेगा. 

SBI: क्‍या हैं Sell के टारगेट

अनिल सिंघवी ने SBI को स्‍टॉक ऑफ द डे चुना है. उन्‍होंने कहा कि इस शेयर के फ्यूचर में बिकवाली करनी है. इसका स्‍टॉपलॉस 800 रखना है. टारगेट 772, 765, 755 हैं.  

मार्केट गुरु का कहना है,  बैंक निफ्टी कमजोर दिख सकता है. बैंकिंग शेयरों में मुनाफावसूली संभव है. ग्लोबल बाजारों में गिरावट को लीड बैंकों ने किया है. ऐसे में वहां का भी कुछ असर आ सकता है.