Tata Group के मेटल स्टॉक पर Anil Singhvi ने दी SELL की सलाह; नोट कर लें SL, TGT
Anil Singhvi Stocks of the day: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज अपने स्टॉक ऑफ द डे में Tata Steel को चुना है. Tata Steel के फ्यूचर में बिकवाली करनी है.
Anil Singhvi Stocks of the day: ग्लोबल संकेत मिलेजुले हैं. FIIs की कैश और स्टॉक फ्यूचर्स में बड़ी बिकवाली की है. मंथली एक्सपायरी के हफ्ते में मिलाजुला कारोबार रहेगा. मिड-स्मॉलकैप शेयरों में मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है. डिफेंसिव शेयरों में खरीदारी की उम्मीद है.
ग्लोबल और घरेलू सेंटीमेंट्स का असर आज (24 जून) के कारोबार में देखने को मिलेगा. इन सेंटीमेट्स के बीच, जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने आज अपने स्टॉक ऑफ द डे में Tata Steel को चुना है. Tata Steel के फ्यूचर में बिकवाली करनी है.
Tata Steel: क्या हैं Sell के टारगेट
अनिल सिंघवी ने Tata Steel को स्टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्होंने कहा कि इस स्टॉक के फ्यूचर में बिकवाली करनी है. इसके लिए स्टॉपलॉस 183 रखना है. टारगेट 175, 171 है.
मार्केट गुरु का कहना है, मेटल शेयर ग्लोबली कमजोर हैं. डॉलर के मजबूत होने से मेटल पर दबाव बनता दिख रहा है. वहीं, 40 साल में पहली बार यूके में टाटा स्टील के कर्मचारी हड़ताल करने की बात कर रहे हैं. आगामी 8 जुलाई से 1500 कर्मचारी हड़ताल करेंगे.