Anil Singhvi Stocks of the day: ग्लोबल संकेत कमजोर हैं. अमेरिकी इकोनॉमी में मंदी का खतरा आया. FIIs ने फिर से बिकवाली का दबाव बढ़ाया. कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स में करीब 13,000 करोड़ की बिकवाली की. ज्यादातर खरीदार Wait & Watch वाले मूड में हैं. इन कमजोर ग्लोबल सेटीमेंट्स के बीच जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने आज (5 अगस्त) 'स्टॉक ऑफ द डे' में NALCO, Eicher Motors और SAIL को चुना है. दोनों स्टॉक के फ्यूचर में बिकवाली करनी है.

NALCO: क्‍या हैं Sell के टारगेट 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने NALCO को स्‍टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्‍होंने कहा कि इस स्‍टॉक के फ्यूचर में Sell करनी है. इसके लिए स्टॉपलॉस 189 रखना है. टारगेट 181, 178 हैं. मार्केट गुरु का कहना है, ग्लोबल मंदी के डर से मेटल्स कमजोर हैं. इसका असर  स्टॉक पर देखने को मिलेगा.   

Eicher Motors: क्‍या हैं Sell के टारगेट 

अनिल सिंघवी ने Eicher Motors को स्‍टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्‍होंने कहा कि इस स्‍टॉक के फ्यूचर में बिकवाली करना है. इसके लिए स्टॉपलॉस 4790 रखना है. टारगेट 4625, 4575 हैं. मार्केट गुरु का कहना है, ग्लोबल कमजोरी के चलते ऑटो शेयरों में मुनाफावसूली आ सकती है. 

SAIL: क्‍या हैं Sell के टारगेट 

अनिल सिंघवी ने SAIL को स्‍टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्‍होंने कहा कि इस स्‍टॉक के फ्यूचर में बिकवाली करना है. इसके लिए स्टॉपलॉस 149 रखना है. टारगेट 141, 138 हैं. मार्केट गुरु का कहना है, ग्लोबल चिंताओं के बीच मेटल शेयरों में कमजोरी संभव है.