Anil Singhvi Stocks of the day: ग्‍लोबल संकेत निगेटिव हैं. अमेरिकी बाजारों में गिरावट है. अगस्त मैन्युफैक्चरिंग PMI के आंकड़े उम्मीद से हल्के कमजोर रहे, इसका असर यूएस के बाजार पर दिखा. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी का कहना है, हमारी इकोनॉमी में धीमेपन का डर नहीं है. लेकिन ग्लोबल माहौल से हल्की कमजोरी संभव है. आज वीकली एक्सपायरी भी है. आज Wait & Watch वाली पॉलिसी रखनी चाहिए. इन सभी सेटीमेंट्स के बीच मार्केट गुरु ने इंट्राडे के लिए आज 'स्टॉक ऑफ द डे' में LTTS और JSW Steel को चुना है. दोनों स्‍टॉक्‍स के  फ्यूचर में बिकवाली करनी है. 

LTTS: क्‍या हैं Sell के टारगेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने LTTS को स्‍टॉक ऑफ द डे चुना है. उन्‍होंने कहा कि इस शेयर के फ्यूचर में बिकवाली करनी है. इसका स्‍टॉपलॉस 5800  रखना है. टारगेट 5700, 5645, 5630  हैं.  

मार्केट गुरु का कहना है,  दुनियाभर के आईटी शेयरोमें कमजोरी का माहौल है. जब भी अमेरिका में आर्थिक धीमेपन का डर आता है आईटी शेयरों में कमजोरी दिखती है.

JSW Steel: क्‍या हैं Sell के टारगेट

अनिल सिंघवी ने  JSW Steel को स्‍टॉक ऑफ द डे चुना है. उन्‍होंने कहा कि इस शेयर के फ्यूचर में बिकवाली करनी है. इसका स्‍टॉपलॉस 946  रखना है. टारगेट 921, 911, 901 हैं.  मार्केट गुरु का कहना है,  लगातार चौथे दिन मेटल स्‍टॉक ग्‍लोबल मार्केट में कमजोर हैं. इसका असर है.