Anil Singhvi ने इन 2 स्टॉक्स को बेचने के लिए कहा; इंट्राडे के लिए जानें टारगेट, SL, ट्रिगर्स
Anil Singhvi Stocks of the day: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इंट्राडे के लिए आज 'स्टॉक ऑफ द डे' में LTTS और JSW Steel को चुना है. दोनों स्टॉक्स के फ्यूचर में बिकवाली करनी है.
Anil Singhvi Stocks of the day
Anil Singhvi Stocks of the day
Anil Singhvi Stocks of the day: ग्लोबल संकेत निगेटिव हैं. अमेरिकी बाजारों में गिरावट है. अगस्त मैन्युफैक्चरिंग PMI के आंकड़े उम्मीद से हल्के कमजोर रहे, इसका असर यूएस के बाजार पर दिखा. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी का कहना है, हमारी इकोनॉमी में धीमेपन का डर नहीं है. लेकिन ग्लोबल माहौल से हल्की कमजोरी संभव है. आज वीकली एक्सपायरी भी है. आज Wait & Watch वाली पॉलिसी रखनी चाहिए. इन सभी सेटीमेंट्स के बीच मार्केट गुरु ने इंट्राडे के लिए आज 'स्टॉक ऑफ द डे' में LTTS और JSW Steel को चुना है. दोनों स्टॉक्स के फ्यूचर में बिकवाली करनी है.
LTTS: क्या हैं Sell के टारगेट
अनिल सिंघवी ने LTTS को स्टॉक ऑफ द डे चुना है. उन्होंने कहा कि इस शेयर के फ्यूचर में बिकवाली करनी है. इसका स्टॉपलॉस 5800 रखना है. टारगेट 5700, 5645, 5630 हैं.
मार्केट गुरु का कहना है, दुनियाभर के आईटी शेयरोमें कमजोरी का माहौल है. जब भी अमेरिका में आर्थिक धीमेपन का डर आता है आईटी शेयरों में कमजोरी दिखती है.
JSW Steel: क्या हैं Sell के टारगेट
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
अनिल सिंघवी ने JSW Steel को स्टॉक ऑफ द डे चुना है. उन्होंने कहा कि इस शेयर के फ्यूचर में बिकवाली करनी है. इसका स्टॉपलॉस 946 रखना है. टारगेट 921, 911, 901 हैं. मार्केट गुरु का कहना है, लगातार चौथे दिन मेटल स्टॉक ग्लोबल मार्केट में कमजोर हैं. इसका असर है.
09:12 AM IST