Anil Singhvi Stocks of the day: ग्लोबल संकेत पॉजिटिव हैं. अमेरिका में चुनाव तक बड़ी गिरावट का डर कम है. US में ब्‍याज दरों में कटौती के साथ ही भारतीय बाजारों में FIIs का पैसा आएगा. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी का कहना है, Buy on dips की रणनीति रखें. खरीदने के लिए निफ्टी ज्यादा बेहतर है. मिड और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी के अच्छे मौके हैं. इन सेटीमेंट्स के बीच मार्केट गुरु ने आज (27 अगस्त) 'स्टॉक ऑफ द डे' में  Indigo को चुना है. दोनों शेयर के फ्यूचर में बिकवाली करनी है.  

Indigo: क्‍या हैं SELL के टारगेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने Indigo को स्‍टॉक ऑफ द डे चुना है. उन्‍होंने कहा कि इस शेयर के फ्यूचर में बिकवाली करनी है. इसका स्‍टॉपलॉस 4755 रखना है. टारगेट 4675, 4620 हैं.  

मार्केट गुरु का कहना है, शेयर वॉलेटाइल है. कच्‍चा तेल 81 डॉलर के आसपास आ गया है. रूस-यूक्रेन में युद्ध संकट गहरा रहा है. इजरायल-हिजबुल्‍ला में भी टेंशन है.  इसका असर कंपनी के इंटरनेशनल ऑपरेशंस पर पड़ सकता है.